मिर्जापुर।
हिमाचल प्रदेश की नई सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे हिमाचल के साथ साथ देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिकों में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए हिमाचल के एनपीएस कार्मिकों ने दिन रात मेहनत की है। हर तरफ से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलन्द की है बी पी सिंह रावत ने हिमाचल की नई सरकार को बधाई देते हुए सभी एनपीएस कार्मिकों को भी बधाई देते हुए कहा कि देश के सभी एनपीएस कार्मिकों अब 2024 के लिए आर या पार के तैयार रहना होगा। पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलन्द करनी होगी। बीपी सिंह रावत ने कहा है राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सभी एनपीएस कार्मिकों को अब देश के अन्य राज्यों के एनपीएस कार्मिकों के लिए संघर्ष करने में सहयोग करना होगा पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए आंदोलन तेज करना होगा।