खास खबर

यूपीपीएससी से दीक्षा गुप्ता का मेडिकल ऑफिसर पद पर हुआ चयन, परिजनों एवं जनपद में हर्ष

0 छोटी बहन को लीगल की पढ़ाई में सहयोग कर जज बनाने की है ख्वाहिश 
मिर्जापुर।
सिटी ब्लाक के बरकछा निवासी दीक्षा गुप्ता ने अपने मेहनत, कौशल, दक्षता और परिश्रम के बल पर उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी मेडिकल ऑफिसर के चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। वह बीएचयू से पढ़ाई कंप्लीट करके परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। शुरू से ही उनके माता-पिता अपनी बेटी को डॉक्टर बनाकर लोगों की सेवा करने की चाहत रखते थे। दीक्षा गुप्ता के चयन के बाद उन्होंने अपने पिता को अपना आदर्श अपना गुरु माना।
https://epaper.bhaskarhindi.com/c/71412570
     दीक्षा गुप्ता के पिता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमारी वर्षों की मेहनत तपस्या सफल हो गई।  पूरे बरकछा इलाके के लोग ही नहीं, बल्कि समूचे जनपद के लोग दीक्षा गुप्ता के मेडिकल ऑफिसर बनने पर निरंतर बधाई दे रहे हैं। दीक्षा गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनसे जो बन पड़ेगा वह जरूर करेंगी। स्वास्थ्य औद्योगिक क्रांति के दौरान बड़ी समस्या है, व्यक्ति स्वस्थ रहेगा समाज स्वस्थ रहेगा परिवार स्वस्थ रहेगा तभी राष्ट्र का स्वस्थ निर्माण हो सकेगा।
डॉक्टर बनकर वह समाज की निरंतर सेवा पूरी इमानदारी और सच्ची लगन से करेंगी। दीक्षा गुप्ता अपनी छोटी बहन को लीगल की पढ़ाई में पूरा सहयोग देंगी और उनका अगला टारगेट होगा उनकी छोटी बहन जज की परीक्षा पास कर सके। फिलहाल दीक्षा गुप्ता के मेडिकल ऑफिसर बनने पर एक बार पुनः जनपद का नाम रोशन हुआ है।
https://epaper.dainikbhaskarup.com/clip/2834
दीक्षा गुप्ता के चाचा नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सब कुछ सही रहा, तो इलाके में एक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें पूरी तरीके से सेवा भाव से चिकित्सीय सुविधा भविष्य में उपलब्ध कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि गत 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उपसचिव विजय प्रताप सिंह ने बताया चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य आयुर्वेद एवं यूनानी के 962 रिक्तियों के सापेक्ष 422 पदों के लिए चयन सूची जारी कर दी है।
इस सूची में दीक्षा गुप्ता को 215 वां रैंक प्राप्त हुआ है। दीक्षा के चयन पर अग्रहरि एवं वैश्य समाज के लोगों में खुशी है और समाज के लोग उनके घर पहुंचकर और फोन करके लगातार बधाई दे रहे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!