जन सरोकार

थाना समाधान दिवस: थानो पर आने वाले आमजन की कमिश्नर-डीआईजी, डीएम-एसपी ने मातहतों संग सुनी समस्याएं

मिर्जापुर। 
               शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनसमस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह ने थाना जिगना पर तथा  जिलाधिकारी “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना पड़री पर आमजन की शिकायतें सुनी गईं तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना को0 शहर पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना चील्ह, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना को0 देहात पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना कछवां पर, क्षेत्राधिकारी लालगंज व उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा थाना लालगंज पर, नायब तहसीलदार लालगंज द्वारा थाना संतनगर पर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा थाना हलिया पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना ड्रमण्डगंज पर, उपजिलाधिकारी न्यायिक द्वारा थाना चुनार पर, क्षेत्राधिकारी चुनार व राजस्व निरीक्षक द्वारा थाना अदलहाट पर, नायब तहसीलदार द्वारा थाना जमालपुर पर, उपजिलाधिकारी चुनार द्वारा थाना अहरौरा पर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन व उपजिलाधिकारी मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान पर, तहसीलदार द्वारा थाना राजगढ़ पर सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया।
              को0शहर पर 11 में से निस्तारित 8, को0कटरा पर 18 में से निस्तारित 1, थाना विन्ध्याचल पर 17 में से 08 निस्तारित, थाना को0देहात पर 26 में से 04 निस्तारित, थाना चील्ह पर 10 में से निस्तारित 06, थाना कछवां पर 13 में से 04 निस्तारित, थाना पड़री पर 10 में से 03 निस्तारित, थाना लालगंज पर 06 में से 02 निस्तारित, थाना हलिया पर 05 में से 0 निस्तारित, थाना जिगना पर 11 में से 05 निस्तारित, थाना संतनगर पर 03 में से 02 निस्तारित, थाना ड्रमंडगंज 04 में से 0 निस्तारित, थाना चुनार पर 03 में से 0 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 03 में से 0 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 03 प्राप्त 01 निस्तारित , थाना अहरौरा पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 4 व थाना मड़िहान पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त  तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
कमिश्नर ने थाना औराई में सुनी समस्याएं 
विंध्याचल मंडल के जनपद भदोही के थाना औराई में आयोजित “समाधान दिवस” में मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी द्वारा जन समस्याएं सुनी गई। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण ऐसा करें, कि फरियादी को दोबारा आने की आवश्यकता न पड़े।

 

0 तालाब पोखरा व चकरोड पर कब्जा करने वालो के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही-डीएम

0 फरियादियों के फरियाद का सही व संतुष्ट पूर्ण हो निस्तारण-एसपी

0 थाना दिवस में अभिलेखों के रखरखाव व अनियमित्ता पर भड़के एसपी।

पड़री (मिर्ज़ापुर)।
थाना दिवस पर शानिवार को फरियादियों की फरियाद सुनने व उसके निस्तारण के लिए कुल 10 प्रार्थना पत्र आये जिसमे 8 राजस्व व 2 पुलिस से संदर्भित था।फरियादियों को न्याय देने व दिलाने के लिए थाना दिवस में पहुँचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फरियादियों को बारी बारी से बुलाकर विधिवत उनकी समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए मातहतों को आदेशित किया की मौके पर जाकर प्रकरणों का सत्य व सही एवं उचित न्याय दिलाये।जिसके दौरान डीएम एसपी के कड़े रुख व उचित निणय के कारण 10 प्रार्थना पत्रों में 3 का निस्तारण किया गया और 7 प्रार्थना पत्रों में कार्यवाही जारी है।थाना क्षेत्र के पैड़ापुर गांव निवासी सिपाही पांडेय का जमीन संबंधित विवाद,देवरी गाँव के अनिता देवी टौंगा गांव के राधा देवी के प्रार्थना पत्र समेत कुल 10 प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में आये थे।

 

सरकारी जमीन को कोई कब्जा न करे और पट्टा के जमीन को पट्टा धारक को दिलाया जाए, जो भूमाफिया दबंगई या गुंडई करे उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जाए: डीएम

पड़री। थाना दिवस में लेखपालों से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा की सरकारी जमीन जैसे तालाब,भीटा,चकरोड,पोखरी समेत अन्य सरकारी जमीनों के प्रति जो भी गुंडई या दंबगई करे उसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जाए और जो गरीब तबके ऐसे लोग है जिन्हें सरकारी भूमि किसी भी समय अगर पट्टा हुआ है तो उनको सत्य व सही न्याय करते हुए उनकी जमीन को दिलाया जाए।हम लोगो का दायित्व है की सत्य व सही का न्याय करना और दोषियों को दंड दिलाना।

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया मुवायना

पड़री।
थाना दिवस में पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने खाली होने के बाद थाना कैम्पस के साफ सफाई,बैरक,मालखाना,मेस,बंदी गृह,शस्त्रागार गृह ,साइबर हेल्प डेस्क,जनशिकायत,महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण व कागजी अभिलेख देखा।साथ ही थाना कैम्पस में जर्जर व नीलामी युक्त मलबे के नीलामी के विषय मे थानाध्यक्ष माधव सिंह से जानकारी ली जिस पर थानाध्यक्ष ने बताया की उक्त जर्जर व जीर्ण सिर्ण मलबे का नीलामी धनराशि ज्यादा होने के कारण नीलामी नही हो पा रहा है।जिसके विषय मे एसपी व डीएम ने आपस मे वार्ता किया।उसके बाद थाने के स्टॉप द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्द की सलामी दी गई।बढ़िया काम करने वाले स्टापो को पुरस्कृत करने के लिए थानाध्यक्ष महोदय को निर्देशित किया।इस मौके पर थाने के उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह,गीता राय,पैड़ापुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार समेत समस्त उपनिरीक्षक व थाना पड़री के स्टॉप नायब तहसीलदार पहाड़ी कल्पना देवी, विकास खण्ड के समस्त राजस्व लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!