मीरजापुर।
असहायों और जरूरतमंदों के प्रति सक्षम जन अपने मन में संवेदना का भाव रखते हुए उनके हितों के लिए काम करें। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। आज, राम कुमारी देवी स्मृति संस्था द्वारा डा. प्रभुनाथ द्विवेदी जी की स्मृति में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहा। उत्तर प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने आज श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल भैंसा कछवा मिर्जापुर मैं कंबल वितरित किया उन्होंने कहा कि असहायों और जरूरतमंदों के प्रति सक्षम जन अपने मन में संवेदना का भाव रखते हुए उनके हितों के लिए काम करें।
श्री दयालु ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। समाज में सेवा को एक अलग स्थान प्राप्त है हमें जिस भी रुप में मौका मिले उस रूप में लोगों की सेवा करनी चाहिए। राम कुमारी देवी स्मृति संस्था द्वारा कमरे का कार्यक्रम रखा गया है मैं सक्षम लोगों से अपील करूंगा कि वह अपने आंचल से गरीबों में कंबल वितरण करें जिससे कि गरीबों को ठंड से राहत मिले।