मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, ज्यादातर प्राप्त हुए। जनसंवाद के दौरान विनय कुमार एडवोकेट ग्राम प्रधान पड़रा हनुमान ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत विकासखंड सिटी में पक्की सड़क को खुदाई कर पाइपलाइन लगाने के दौरान पूरी तरह से सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। तथा बाद में कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया गया, जिससे ग्राम के आम जनमानस को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। जिस पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आए हुए सभी फरियादी का समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
जनसंवाद के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, रामवृक्ष बिंद, दुर्गेश पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, उदय पटेल, सतीश चंद केसरवानी, नमिता केसरवानी, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, एडवोकेट, विकास मौर्य, राजकुमार विश्वकर्मा, कपिल कुमार, चंद्रेश ओझा उर्फ राहुल, प्रशांत शुक्ला, इंजीनियर वैभव पांडे, आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।