मिर्जापुर।
भारतीय त्योहार सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। मकर संक्रान्ति का पर्व हमें प्रेम सदभाव और समरसता का संदेश देता हैं। उक्त विचार नगर के बरियाघाट वासलिगंज एवं संगमोहाल स्थित साँई बाबा मंदिर पर आयोजित खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किया।
समाज में खिचड़ी की तरह मिल कर रहने से सारी समस्या का समाधान हैं। खिचड़ी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो जातियों की एकता देश और समाज के लिए अत्यंत शुभ और फलदायक है। समाज के कल्याण के लिए एकजुटता सभी समस्याओं का समाधान करने में सहायक होती हैं । देश के मान, सम्मान स्वाभिमान और समाज की खुशहाली के लिए हमें पर्वों के महत्व को भी समझने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान लोगों में प्रसाद का वितरण देर दोपहर तक किया गया।
इस मौके युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री रवि शंकर साहू, विजय प्रजापति, वीरेंद्र मौर्या, पवन यादव, अंकुर श्रीवास्तव, विजय साहू, राहुल गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, कुकदीप मिश्रा, ओंकार कशेरा, अश्वनी श्रीवास्तव, श्रीधर पांडे, संतोष सोनी, भोलू साहू, गोविंद साहू, राजेश यादव, भरत साहू, बादल जायसवाल, राकेश गुप्ता, डालू साहू, रवि मोदनवाल, दिलीप गुप्ता, प्रमोद माली, संतोष सैनी माली सहित बड़ी संख्या में दोनों स्थानीय कार्यकर्ता लोगों की सेवा में सक्रिय रहे।