0 सदस्यगण द्वारा जनहित में उठाये गये प्रकरण/समस्याओं का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करे अधिकारी दे उसका फीडबैंक
मिर्जापुर।
अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत मीरजापुर की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सदस्य विधान परिषद, मीरजापुर/सोनभद्र श्यामनारायण सिंह एवं समस्त सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। अध्यक्ष द्वारा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सदस्यगण द्वारा जनहित में उठाये गये प्रकरण/समस्याओं का त्वरित निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराये तथा उसका फीडबैंक दें, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहें एवं जिले में प्रगति के कार्य समयान्तर्गत सुनिश्चित हो सके।
बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक दिनांक 12.04.2022 की कार्यवाही में सदस्यगण द्वारा उठाये गये विन्दुओं के क्रम में संबंधित अधिकारी स्तर से प्राप्त अनुपालन आख्या सदन में पढ़कर सुनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य, नहरो से हो रहे सिंचाई व्यवस्था, स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिये जाने वाले दवाओं, चिकित्सक एवं विद्युतीकरण आदि जनहित के कार्यो पर गहन विचार विमर्श किया गया। व्यापक विचार विमर्श उपरान्त पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सर्वसम्मति से की गयी। जिला पंचायत, मीरजापुर के पुनरीक्षित बजट 2022-23 के आय पक्ष में गत वर्ष की बचत धनराशि मु0 269836543.00 को सम्मिलित करते हुए मु0 675186543.00 का प्राविधान किया गया है एवं व्यय पक्ष में म0 638000000.00 का प्राविधान करते हुए मु0 37186543.00 का बचत दर्शाया गया है। जिसपर व्यापक विचार-विमर्श उपरान्त सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।
मूल बजट 2023-24 उपलब्ध आकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है। मूल बजट 2023-24 के आय पक्ष में गत वर्ष की बचत धनराशि मु0 37186543.00 को सम्मिलित करते हुए मु0 475036543.00 का प्राविधान किया गया है एवं व्यय पक्ष में मु0 467500000.00 का प्राविधान करते हुए मु0 7536543.00 का बचत दर्शाया गया है। जिसपर व्यापक विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से मूल बजट 2023-24 अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत की कर सूची वर्ष 2022-23 में विकास खण्डवार तैयार किये गये करदाताओं की संख्या 4679 के सापेक्ष 11161650.00 रू0 करारोपण किया गया है, जिसपर व्यापक विचार विमर्श उपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जिला पंचायत मीरजापुर को पंचम वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया । जिला पंचायत मीरजापुर को पन्द्रहवें वित्त आयोग (टाइड/अनटाइड) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
उप निदेशक, जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक उ0प्र0 शासन लखनऊ के पत्रांक 2353/33-सेल / 2022 दिनांक 29 दिसम्बर, 2022 के क्रम में अष्टभुजा डाक बंगला लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरण किये जाने के संबंध में ध्वनिमत से विरोध किया गया तथा किसी भी दशा में लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरण न किये जाने की सहमति प्रदान करते हुए प्रकरण शासन को अवगत कराये जाने का निर्देश प्रदान किया गया। शासन के आदेश क्रम में निराश्रित गोवंश/दुर्घनाग्रस्त बड़े पशुओं को परिवहन के दृष्टिगत कैटल कैचर/मल्टी परपज व्हीकल हेतु तहसीलवार चार अदद कैटल कैचर/मल्टी परपज व्हीकल जनहित में क्रय किये जाने की अनुमति सर्वसम्मति से प्रदान की गयी। अध्यक्ष की अनुमति से सधन्यवाद बैठक समापन की घोषणा की गयी।