खास खबर

अभावग्रस्त वालीबाल एवं पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी रेणुका की मदद को बढ़ने लगे हाथ दर हाथ 

0 कालेज ने माफ़ की फीस, मिलने लगा सहयोग 

0 … मिलता रहा जनसहयोग, तो खेलकर आगे बढ़ेगी मिर्जापुर की बेटी 

मिर्जापुर।

माता पिता के आकस्मिक निधन के पश्चात दो छोटे छोटे भाइयों के साथ मजदूरी करने को विवश, स्टेट लेवल की बालीबाल एवं डंडे पत्थर चकरी से 110 केजी वजन में वेटलिफ्टिंग में नेशनल खेलने वाली तहसील चुनार के गांव गांगपुर निवासी परास्नातक की 24 वर्षीय छात्रा रेणुका गौतम के अभाव भरी जिंदगी की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट को आरडीनेटर सतीश यादव की पहल पर मदद को हाथ दर हाथ उठने लगे है।   होनहार एवं अभाव ग्रसित रेणुका गौतम की दुख भरी दास्तान पर जनपद के जिला क्षय रोग विभाग में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बच्ची के घर जाकर उसके वास्तविकता का पता करने के उपरांत स्वयं अपने एवं साथ में गए मित्र विमल कुमार तिवारी के स्तर से मौके पर ही आर्थिक मदद देने का कार्य किया गया।
सतीश यादव द्वारा विभागीय दायित्वों को निभाने के साथ-साथ बराबर अन्य सामाजिक सहयोग में प्रतिभाग किया जाता है।  इसी क्रम में उनके द्वारा अपने तमाम नजदीकी लोगों के बीच बच्ची की दुख भरी कहानी शेयर करते हुए मदद का आग्रह किया गया। मंगलवार को बच्ची के कालेज राम ललित सिंह महाविद्यालय कैलहट के प्रबंधक अनमोल सिंह से स्वयं जाकर सतीश ने बच्ची के पढ़ाई में सहयोग देने का अनुरोध किया गया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय प्रबंधक द्वारा बच्ची को तत्काल पास बुला कर बधाई व आशीर्वाद देते हुए उसका पूरा फीस माफ करते हुए उसको आगामी समय में जो भी पढ़ाई विद्यालय में जितना करना होगा, उसमें भी उसे पूरा नि:शुल्क सुविधा देने का भी आश्वासन दिया।

परिस्थितियों से अवगत होने के पश्चात मिर्जापुर में रहे वह वर्तमान में अमरोहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल द्वारा ₹4000 का सहयोग भेजा गया। इनके साथ साथ राजगढ़ सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ डीके सिंह द्वारा बच्ची को शीघ्र ही खेल के किट भेंट किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मिर्जापुर वाणी वर्मा, चुनार सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह, संत नगर थाना प्रभारी कमल टावरी, यूपी बोर्ड वाराणसी में उपसचिव साहब सिंह यादव, कछवा क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र, चुनार नगर के मोहन यादव आदि द्वारा इस बच्ची के मदद में आगे आने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!