धर्म संस्कृति

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कारीडोर कार्य में तेजी लाने का जिलाधिकारी ने दिया कार्यदाई संस्था को दिया निर्देश

0 प्रशासनिक भवन विंध्याचल में अधिकारियों के साथ बैठककर की गई प्रगति कार्य की समीक्षा
मिर्जापुर।  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को देर शाम प्रशासनिक भवन विंध्याचल में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन ” विंध्य कारीडोर”क के प्रगति कार्य की समीक्षा की।  जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 10 मार्च तक परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग, पुरानी व नई वीआईपी मार्ग पर निर्माणाधीन मुख्य प्रवेश द्वार को पूरा कराये। उन्होंने कहा कि मजदूरों व मशीनों की संख्या बढ़ाए ताकि कार्य में तेज़ी लाई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाए ताकि समय रहते निराकरण किया जा सके।  गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि पेयजलापूर्ति हेतु कराये जा रहे कार्य को पूरा करे। नगर पालिका, पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अपने संबंधित कार्यों में तेजी लाते हुए समयावधि में पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, कारीडोर कार्य के मुख्य कांट्रैक्टर के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!