0 जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिये दिया दिशा निर्देश
0 मानव श्रृंखला के पश्चात दिलायी जायेगी सड़क सुरक्षा शपथ
मीरजापुर।
शासन के निर्देश के क्रम दिनांक 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी दिनांक 23 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मानव श्रृंखला का शुभारम्भ पूर्वान्ह 11 बजे निर्धारित है मानव श्रृंखला समापन के पश्चात सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाया जायेगा।
उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि मानव श्रृंखला में एन0सी0सी0, एन0एस0, स्काउट गाइड के बच्चों के साथ ही प्राथमिक विद्यालय, उच्च शिक्षा छात्रो को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला में आम जन मानस में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय। इस कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी, एन0जी0ओ0, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की भी सहभागिता ली जाय। उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर 10ः30 अनिवार्य रूप से एकत्र कर लिया जाय। यह भी निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त सभी तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता व सुरक्षा के लिये समस्त विभागों से एक-एक अधिकारी को जनपदीय नोडल अधिकारी नामित किया जाय तथा स्थलवार नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाय।
तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा विकास स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के अनुमानित संख्या आकलन करते हुये उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस बल, यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, चिकित्सकों की टीम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि भरूहना चैराहे से मण्डलायुक्त आवास, भरूहना से मुहकोचवा, भरूहना से शुक्लहा तिराहा, शुक्लहा तिराहा से फतहा, दोमुहिया तिराहा तक मानव श्रृंखला बनाये जाने के लिये प्रस्तावित किया गया हैं। उन्होने सभी सम्भागीय परिहवन अधिकारी से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कल तक रूट चार्ट अनुमानित संख्या उपलब्ध करा दें तथा उसकी प्रति पुलिस अधीक्षक महोदय को भी उपलब्ध करायी जाय ताकि पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा दी जाय ताकि सभी समुचित व्यवस्थाए पहले से सुनिश्चित करायी जा सकें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश चन्द्र अत्री, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार व संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य के0बी0 डिग्री कालेज एवं प्राचार्य जी0डी0 बिनानी कालेज, अधिशसी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल व सुनील कुमार के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।