धर्म संस्कृति

धूमधाम से मनाया गया प्रजापिता ब्रम्हा बाबा का 54वां पुण्य स्मृति दिवस

चुनार, मिर्जापुर। 
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  की शाखा चुनार में बुद्धवार को प्रजापिता ब्रम्हा बाबा का 54वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। शाखा प्रभारी ब्रम्ह कुमारी बीनू दीदी ने बताया कि ब्रम्हा बाबा 1937 में ब्रम्हा कुमारी संस्था को शिव बाबा के निर्देश पर स्थापित किए। अभी यह संस्था 140 देशों, 8500 से अधिक शाखाओं के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान एवं मेडिटेशन सिखाती है।
ज्ञान-योग से लोगों के जीवन मे दैवी गुणों की धारणाओं से बहुत परिवर्तन आता है, जिससे समाज बहत जल्द दैवी दुनिया मे परिवर्तित हो जायेगा। 18 जनवरी 1969 को ब्रम्हा बाबा ने माताओं कन्याओं को सभी कार्य भार सौंप कर अव्यक्त वतनवासी  होकर अभी भी ब्रम्हा बाबा, शिव बाबा (परमपिता परमात्मा) के साथ सुक्ष्मरूप मे सेवा कर रहे है।
आज के दिन यह संस्था विश्व शान्ति दिवस के रूप में बाबा का स्मृति दिवस मनाती है। सेवाकेंद्र मे सभी भाई बहनें योग के माध्यम से पूरे विश्व मे शान्ति का योगदान  दिए। कार्यक्रम मे तहसीलदार नूपुर सिंह,  इ• राज बहादुर सिंह, रमेश सिंह, डा० श्रीप्रकाश  श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, रनदीप सिंह, सुरेश वर्मा, नितिन सिंह एवं संस्था के सदस्यगण ब्रम्हा कुमार पंकज भाई, ब्रम्हा कुमारी तारा दीदी, सुनिता , माला, जगदीश, सत्यनरायन इत्यादी सहित भारी संख्या में भाई उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!