घटना दुर्घटना

श्रमिक के रिहायशी मड़हे में शार्ट सर्किट से लगी आग,नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख      

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

 ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के गुरूआन बस्ती में बृहस्पतिवार को देर रात 9:00 बजे के करीब अचानक बिजली के तार तार में शार्ट सर्किट होने के कारण श्रमिक मदन कोल के रिहायशी मड़हे में आग लग गई। संयोग ठीक था कि मड़हे में सो रहे दो छोटे बच्चों को किसी तरह से श्रमिक की पत्नी राजकुमारी कोल ने आनन-फानन में मड़हे से बाहर निकाल लिया नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वहीं मड़हे में रखा आठ हजार रुपए सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
नौगवां गांव के गुरूआन मुहल्ला निवासी श्रमिक मदन कोल रोजगार की तलाश में बाहर गया हुआ है। पत्नी राजकुमारी अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ मड़हे में खाना खाने के बाद सो रही थी कि अचानक मड़हे में विद्युत तार में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग के विकराल विकराल रूप धारण करने से कुछ ही देर में मड़हा जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से मड़हे के भीतर रखा करीब पांच कुंतल चावल, दो कुंतल गेहूं, आटा तथा अन्य खाद्य सामग्री तथा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
भीषण ठंड के मौसम में रिहायशी मड़हा जलकर राख हो जाने से श्रमिक परिवार के सामने रहने व खाने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति शिव सागर पाल ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस तथा हल्का लेखपाल को दे दिया है। श्रमिक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि मड़हे के भीतर आठ हजार रुपए नकद सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है श्रमिक की पत्नी ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!