News

अंग्रेजी कब्रिस्तान से सटे हुए बंजर भूमि पर तालाब खुदाई को मुस्लिम समुदाय ने रोका, बोले- उक्त भूमि मे पूर्वजों के शव को गया है दफनाया

जितेन्द्र श्रीवास्तव 
चुनार, मिर्जापुर।
चुनार नगर पालिका क्षेत्र के दरगाह शरीफ इलाके में अंग्रेजी कब्रिस्तान से सटे हुए बंजर भूमि पर शुक्रवार को हो रहे तालाब की खुदाई के निर्माण कार्य को रोके जाने व तालाब निर्माण किसी अन्यत्र स्थल पर कराये जाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।समुदाय के लोगों का कहना है कि जिस स्थल पर पालिका द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है उस भूमि पर पूर्वजों के शव को दफनाया गया है।
शुक्रवार की सुबह पालिका के ठेकेदार द्वारा स्थल पर जेसीबी से खुदाई का कार्य कराया जा रहा था इस दौरान समुदाय के लोगों ने कई कब्रों को क्षतिग्रस्त हाल में देखकर वह आक्रोशित हो गये और काम बंद करने की बात कहते हुए उपजिलाधिकारी व कोतवाल को शिकायती प्रार्थना पत्र देने पहुचें।
समुदाय के लोगों का कहना था कि तालाब नगर पालिका क्षेत्र के बहरामगंज मुहल्ले में कराया जाना था लेकिन प्रस्तावित मुहल्ले में न कराकर दरगाह शरीफ मुहल्ले में कब्रिस्तान से सटे भूमि पर तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि उक्त स्थल पर पूर्वजों का शव दफनाया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल श्यामा राम नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर भेजकर  स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भेजे टीम ने मौके का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी कोअवगत कराया और उनके निर्देश पर मामले का पूर्ण रूप से समाधान नही हो जाने तक कार्य कराये जाने पर रोक लगा दिया गया।
मामले मे उपजिलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर तत्काल राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर चल रहे खुदाई कार्य को बंद करा दिया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!