एजुकेशन

नवोदय विद्यालय पटेहरा में इस साल से मिर्जापुर के 80 बच्चों का हो सकेगा प्रवेश 

0 परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय अधिक से अधिक बच्चों का कराएं आवेदन: बीईओ रवींद्र शुक्ल 
मिर्जापुर।   
 जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला में नये सत्र  के लिए जिले के ही 80 छात्रों का कक्षा 6 में प्रवेश हो सकेगा। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिए जाने से अब दूसरे जनपद के छात्रों का प्रवेश अब नहीं हो सकेगा। उपरोक्त जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के हिस्ट्री लेक्चरर किशोरी लाल गुप्ता ने मड़िहान बीआरसी केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चल रहे ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर दिया।
     श्री गुप्ता ने बताया कि नवोदय विद्यालय के पढ़े हुए बच्चे अच्छे पदों पर हैं उत्तर प्रदेश के ही एक जनपद में मिर्जापुर नवोदय विद्यालय में पड़ हुआ छात्र जनपद न्यायाधीश के रूप में सेवा दे रहे हैं। नवोदय विद्यालय से निकले छात्र सिलेक्शन को मोहताज नहीं रहते हैं यह वहां की उम्दा पढ़ाई और परिवेश का परिणाम है। सभी शिक्षकों से उन्होंने कहा कि अपने-अपने विद्यालयों से अधिकतम बच्चों का आवेदन कराएं ताकि प्राथमिक में पढ़ने वाला बच्चा कल जब बड़े पदों पर पहुंचे तो उसका श्रेय आप सबको मिल सके।
   खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान रविंद्र शुक्ला ने बताया कि परिषदीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांच के बच्चे जो तीन व चार में भी उसी विद्यालय में पढे हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी शिक्षक गण https://nvshq.org/ के माध्यम से भी अपने अपने विद्यालय के अधिकतम बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। निर्देशित किया कि सभी विद्यालय कम से कम पांच और अधिक से अधिक जितना हो सके बच्चों का आवेदन अवश्य कराएं।
ब्लाक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का बीईओ ने किया समापन 
मिर्जापुर। 
      मड़िहान बीआरसी पर बुधवार से चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टी एल एम कार्यशाला का समापन शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र शुक्ला ने किया। श्री शुक्ला ने कार्यशाला में शामिल सभी 6 टीमों के 41 शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रदर्शन को देखा और इसी तरह की टी एल एम सामग्री तैयार कर उनका प्रयोग बच्चों के बीच करने को कहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!