मिर्जापुर।
‘मै अपने आप की तलाश में हूं मेरा कोई रहनुमा नहीं है’, शायद यही कह रहे है प्राचीन नागकुन्ड के पास लगे हैलोजन! जो अपनी ही रोशनी को तरस रहे है।
जी हा, हम बात कर रहे है नगरपालिका क्षेत्र के कंतित भैरव मंदिर के सामने स्थित प्राचीन नागकुन्ड के पास लगे हैलोजन लाइटो की। जहा कुण्ड को देखने के लिए काफी तादाद मे लोग आते जाते रहते है। यहा कुण्ड की खूबसूरती को बढाने के साउथ में राहगीरों के सुरक्षा की दृष्टि से लाभदायक है। लेकिन विगत एक सप्ताह से हाइलोजन लाइट नही जल रहा है।
ऐसे मे विन्ध्याचल धाम क्षेत्र मैं आने जानेे वालों स्थानीय नागरिकों एवंं दर्शनार्थियों असुविधा का सामना करना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है ऐसा लगता है नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होतेे ही नगरपालिका के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था देख रहे अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गए हैै और लोगों की सुविधाओं का उन्हें खयाल ही नहीं रह गया है। स्थानीय लोगोंं ने प्राचीन नाग कुंड के पास लगे हैलोजन लाइट ठीक करनेे की मांग की है।