News

मुख्य विकास अधिकारी ने अन्त्योदय कार्ड काटने पर जांच के दिए निर्देश

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड-मझवाँ में ग्राम पंचायत-दामोदर में आयोजित ग्राम चैपाल में प्रतिभाग किया गया। ग्राम चैपाल के दौरान कुल-14 ग्रामीणों द्वारा बताई गयी समस्याओं को सुना गया जिसमें से 07 का मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों से समन्वय कराकर निस्तारण कराया गया। ग्राम पंचायत में मुख्य रूप से बस्तियों के सड़क/गलियों को बनवाने, चैड़ीकरण कराने एवं आवास की माँग विभिन्न ग्रामीणों द्वारा किया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा की प्रत्येक सड़क/गलियों का स्थलीय निरीक्षण कर उसके निर्माण/मरम्मत का प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित किया जाये तथा आवास हेतु पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार चयन करें एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करना सुनिश्चित करें।

ग्राम चैपाल के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत-दामोदरपुर में वर्तमान में कुल-05 स्थलों पर मनरेगा कार्य चल रहे है, जिसमे लगे श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कुल-08 समहों का एवं 01 ग्राम संगठन का गठन किया गया है किन्तु सी.एल.एफ. का गठन, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट का गठन नहीं है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तत्काल अवशेष गठन किया जाना सुनिश्चित करें। पंचायत भवन पर आवश्यकतानुसार सुविधायें उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत में आँगनबाड़ी केन्द्र नहीं है, जिसका संचालन प्राथमिक विद्यालय पर होता है एवं टीकाकरण बुधवार एवं शनिवार होता है। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायत-दामोदपुर में आॅगनबाड़ी केन्द्र बनवाने का प्रस्ताव जिले पर भेजना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्त्योदय के कुल-58 एवं पात्र गृहस्थी के कुल-276 लाभार्थीयों का कार्ड बना है।

शिकायत प्राप्त हुआ कि 16 लाभार्थियों की अन्त्योदय कार्ड पात्र गृहस्थी के रूप में अन्तरित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन व्यक्तियों का नाम उपलब्ध करा दे ताकि जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जाॅच कराया जा सके। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 140 परिवार लाभान्वित है। हर घर जल योजना के अन्तर्गत भूमिगत पाईप लाईन का कार्य कराया गया है किन्तु धरों को अभी कनेक्शन नहीं किया गया है वर्तमान में कार्य बन्द है। अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जलनिगम को निर्देशित किया गया कि स्थलीयभ्रमण कर प्रत्येक परिवारों को, तहाॅ पाइप लाइन डाली जा चुकी है, कनेक्शन उपलब्ध करायें। सोशल सैक्टर के अन्तर्गत 150 वृद्धा पेंशन, 40 विधवा पेंशन तथा 14 विकलांग पंेशन के लाभार्थी है।

अवशेष पात्र ग्रामीणों को बताया गया कि पेंशन की पात्रता के अनुसार आवेदन कर अपना आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय पर अपने पंचायत सहायक/ग्राम पंचायत सचिव को उपलब्ध करा दें, जिससे उसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही करा दिया जाय। ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक द्वारा अभी तक कुल-210 आयुष्मान कार्ड बनवाये गये है, आशा कार्यकर्ती को आयुष्मान कार्ड को बनाने की जानकारी नहीं होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि कि तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्ड बनाना सुनिश्चित करें एवं दो सप्ताह के उपरान्त प्रगति के सम्बन्ध में अवगत करा दें। ग्राम चैपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत मझवाॅ, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड स्तरीय सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीण जनता उपस्थित रहें। ग्राम चैपाल के पश्चात् जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक दिनांक-07.11.2022 में प्रमुख क्षेत्र पंचायत-मझवाॅ द्वारा की गयीे शिकायत के क्रम में जमुआ बाजार (राजातालाब मार्ग) का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय प्रमुख मझवाँ, खण्ड विकास अधिकारी, अवर अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) उपस्थित रहे। शिकायत की पुष्टि हेतु निरीक्षण करने पर पाया गया कि राजा तालाब मार्ग-जमुआ बाजार में बने 600 मीटर लम्बे आर.सी.सी.सड़क के बगल में नाली का निर्माण नहीं किया गया है। इस क्र्रम में पृच्छा करने पर सहायक अभियंता, लो0नि0वि0 द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि इस विषय में अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। तदुरान्त कछवाॅ-भटौली मार्ग (किश्चिन स्कूल के सामने रोड़) पर बने पुलिया के पास निरीक्षण में पाया गया कि मार्ग से पुलिया की ऊचाई सड़क तल से अधिक होने पर वाहन चलने में कठिनाई होती है, मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछवाॅ को निर्देशित किया गया कि पुलिया के पहले रिफ्लेक्टर तथा सूचना बोर्ड लगाकर अवगत करायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!