News

“सड़क सुरक्षा माह” अभियान:  ऑटो, ट्रैक्टर, रिक्शा, ई-रिक्शा, बस चालक एसोसिएशन के लोग व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक  

मिर्जापुर। 


जनपद में चल रहे यातायात जागरूकता सम्बन्धित अभियान “सड़क सुरक्षा माह” को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जन-जन तक अभियान चलाकर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के क्रम में आज दिनांक 21.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर “श्रीकान्त प्रजापति” द्वारा चील्ह थाना अंतर्गत ऑटो, ट्रेक्टर, रिक्शा, ई-रिक्शा, बस चालक एसोसिएशन के लोग व छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा सभी को जागरूक किया गया।

उक्त यातायात सम्बन्धित जन-जागरूकता अभियान दिनांकः 05.01.2023 से 04.02.2023 तक एक माह का मनाया जा रहा है । शीतकाल में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाने तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व हेलमेट अवश्य धारण करने सहित अन्य सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर यातायात को सुगम व सहज बनाया जा सकता है।

यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । आम जनमानस से मीरजापुर पुलिस द्वारा अपील की गयी कि यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु यातायात नियमों व सुरक्षा मानकों का पालन करें और सुरक्षित रहें । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर व यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!