जन सरोकार

लायंस क्लब मिर्जापुर ने 7 गरीब कन्याओ का कराया सामूहिक विवाह; वर वधु को गृहस्थी के सभी आवश्यक सामग्री उपहार स्वरुप दिया गया

मिर्जापुर। 
लायन्स क्लब मिर्ज़ापुर, लायनेस क्लब और राउंड टेबल क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार 22 जनवरी को लायंस स्कूल में सात गरीब और जरुरत मंद कन्याओ का सामूहिक विवाह धूमधाम से कराया गया। कार्यक्रम प्रबंधक लायन संगीता अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब मिर्ज़ापुर विगत सत्रह वर्षों से अपने सेवा कार्यों के अंतर्गत प्रति वर्ष लगातार यह सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराता आ रहा है। विवाह आयोजन प्रभारी लायन अनिल बरनवाल (रीजन चेयरपर्सन) ने सभी उपस्थित लायन साथी व सहयोगी लायन सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बताया की सभी नवदंपत्ति को लायंस क्लब की तरफ से विवाह प्रमाण पत्र दिया गया।
   उपस्थित मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष सौरभ कान्त ने कहा ऐसे पुनीत कार्य में उनका हमेशा सहयोग रहेगा और उन्होंने सभी लायन मिर्ज़ापुर के सदस्यों के बधाई दी। प्रभारी लायन मीनू मिश्र ने बताया कि लायंस क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा यह पुनीत कार्य सभी के
सहयोग से एक परमानेंट प्रोजेक्ट के रूप में हर वर्ष कराया जाता है। क्लब अध्यक्ष साधना तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सुन्दर सेवा कार्य की चर्चा पूरे शहर में रहती है।
   इस कार्यक्रम में लायनेस क्लब और राउंड टेबल क्लब का भी सहयोग रहा। वैवाहिक समारोह बहुत ही भब्य तरीके से सम्पादित हुआ। इस कार्यक्रम में सभी वर वधु को गृहस्थी के सभी आवश्यक सामग्री उपहार स्वरुप दिया गया। जिसमे पलंग, गद्दा, चादर, साड़ीया, सूट, कुर्सी, टीवी, बॉक्स ट्रंक, ढेरो कपडे, सभी प्रकार के बर्तन, सिलाई मशीन, साइकिल, पायल, बिछिया, वर बधू को घडी, स्टील बड़ी आलमारी, रजाई कम्बल लहंगा कारपेट कूकर परत बाल्टी मग पंखा प्रेस घडी इत्यादि दिया गया।
 बाजे गाजे के साथ सुन्दर बारात में सभी लायन साथी नाचते गाते हुए लायंस स्कूल के बिरला सभागार में एकत्रित हुए तत्पश्चात जयमाल हुआ। इसके बाद एक बड़े सामूहिक मंडप में इकट्ठे वर वधु को बैठाकर वैदिक तरीके से विवाह सम्पन्न कराया गया।
   समारोह में मंडल से मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष लायन सौराभ कान्त, विशिष्ट अतिथि उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लायन अजय महरोत्रा, उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय बलबीर सिंह बग्गा के साथ साथ लायन अध्यक्ष साधना तिवारी, लायन सचिव संगीता अग्रवाल, जयश्री जैन, अनीता जायसवाल, लायन अनिल बरनवाल, लायन विश्वनाथ अग्रवाल, लायन मदन अग्रवाल लायन डा चंद्रकेतु, लायन बबिता चंद्रा, लायन संगीता अग्रवाल, लायन बीना बरनवाल, कोषाध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, लायन अनूप अग्रवाल लायन अरुण अग्रवाल, लायन राजेश तिवारी, लायन संगम लाल अग्रवाल, लायन सोमेश्वर मिश्र लायन माया मिश्र लायन वैष्णव दस उपाध्याय लायन अंशु अग्रवाल, लायन नितिन अग्रवाल, लायन केशव अग्रवाल एवं वर वधु के तरफ से सभी परिजन उपस्थित रहे।
इन्होने लिए सात फेरे और सात वचन
लायन्स क्लब मिर्ज़ापुर, लायनेस क्लब और राउंड टेबल क्लब की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रामपुर ठाकुर दयाल हरदी गुलालपुर निवासी मीरा देवी पुत्री कांता की शादी साहबपुर फूलपुर इलाहाबाद के शेखर कुमार पुत्र वंश राज से, पकौड़ी लाल गली वासलीगंज निवासी मुस्कान पुत्री प्रेमचंद की शादी बभनैया टोला महुरिया निवासी निहाल वर्मा पुत्र ननकू वर्मा से, धुन्दी कटरा निवासी मुस्कान मोदनवाल पुत्र जीतू मोदनवाल की शादी धुन्दी कटरा निवासी विकास कुमार पुत्र काशी से, भिखारीपुर राजातालाब वाराणसी निवासी पार्वती देवी पुत्री खजांची की शादी गणेशगंज मिर्जापुर निवासी लाल बहादुर पुत्र विजय कुमार से, सिटी कोतवाली मिर्जापुर निवासी मनीषा पुत्री कृष्णा नंद की शादी तुलसी चौक मिर्जापुर निवासी शिवम कुमार पुत्र रमेश चंद्र से, विजयपुर निवासी बुलबुल पुत्री सूबेदार की शादी जिगना निवासी सूरज कुमार पुत्र राम सागर से और ककरहवा निवासी आरती कुमारी पुत्री श्याम बिहारी की शादी राजापुर मिर्जापुर निवासी जय प्रकाश पुत्र झरिया से संपन्न कराई गई।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!