स्वास्थ्य

एपेक्स की सर्जरी टीम ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत पेट की अद्वितीय सर्जरी कर 15 वर्षीय किशोरी की बचाई जान

मिर्जापुर। 
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार मे मिर्जापुर निवासी 15 साल की किशोरी जो वाराणसी एवं सोनभद्र मे अनेकों हॉस्पिटल में परामर्श के उपरांत 5 महीने से पेट में 15×15 सेंटीमीटर की गांठ की शिकायत के साथ एपेक्स मे परामर्श हेतु आईं। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के लप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ उदय द्वारा बीमारी को सेक्ट पर स्प्लेनिक हाइडैटिड सिस्ट के रूप में डायग्नोस किया गया।
डॉ उदय द्वारा मरीज के परिजनों को बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत के अंतर्गत 15 वर्षीय किशोरी की स्प्लीन को बाचाते हुए दुर्लभ स्प्लेनिक हाइडैटिड सिस्ट की स्प्लेनोरैफी के साथ पेट की तिल्ली को आंशिक काटते हुए हाइडैटिड सिस्ट का समूल निष्कासन कर सफल अद्वितीय सर्जरी की गई। 2 घंटे चली इस सर्जरी करीब 500 से 600 डॉटर सिस्ट निकाला गया।
मरीज को सुरक्षित रूप से एक्सट्यूबेट किया गया और वह पूर्णतः स्वस्थ्य है। एपेक्स के चेयरमैन ने सर्जरी टीम को बधाई देते हुए स्पष्ट किया कि 15 साल की युवा महिला में इस प्रकार के बड़े हाइडैटिड सिस्ट में तिल्ली को पूर्ण रूप से काटने के बजाय स्पलीन को बचाते हुए सर्जरी करना यह अद्वितीय है साथ ही इस अवस्था मे किसी महिला मे हाइडैटिड सिस्ट एक दुर्लभ मामला है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!