क्राइम कंट्रोल

मडिहान पुलिस द्वारा षड़यन्त्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।


थाना मडिहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः04.09.2022 को थाना मडिहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री के घर से स्कूल जाने तथा देर शाम घर वापस न आने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मडिहान पर मु0अ0सं0-168/22 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मडिहान को निर्देश दिए गए । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद कर थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-168/2022 धारा 363,366,120बी भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 22.01.2023 को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों 1. मोनू पाल स्व0 हरवंश निवासी मोहम्मदपुर खेड़ी थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ 2. रोशनकुमार पुत्र जय सिंह पाल निवासी पाचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर खुर्द जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । थाना मडिहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

2. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः22.01.2023 को उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी केश सोनी पुत्र दौलतराम निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

3. थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः22.01.2023 को चौकी प्रभारी कजरहट उ0नि0 जयशंकर राय मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी मोहम्मद मुस्तफा पुत्र डंगर अली निवासी जमुहार थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

4. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः22.01.2023 को उ0नि0 प्रभुनाथ शर्मा व उ0नि0 भरत राय मय पुलिस बल द्वारा 02 वारण्टी 1. डंगर पुत्र बचाऊ 2. गुड्डू पुत्र चन्दर निवासीगण ग्राम हिनौता थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चील्ह-05
थाना कछवां-03
थाना पड़री-03
थाना सन्तनगर-03
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-02
थाना जमालपुर-03

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!