News

सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ का किया गया आयोजन: मिर्जापुर में 49471 प्रतिभागियों के द्वारा मानव श्रृंखला में किया गया प्रतिभाग

0 कैबिनेट मंत्री ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति दिलायी शपथ
0 मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित विभिन्न स्कूललों छात्र-छात्रायें व सभी जनपदीय अधिकारी मानव श्रंखला में हुये शामिल
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोक के जन्मदिवस के अवसर पर  जनपद में आज सड़क सुरक्षा माह कार्येक्रम के अन्तर्गत जनपद में पूर्वाह्न 10.30 बजे से 11 बजे तक सरदार पटेल (भरूहना) चैराहा से विभिन्न मार्गों पर ‘सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला व सड़क सुरक्षा शपथ’ का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप आशीष पटेल द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
मानव श्रंखला में मंत्री जी के अलावा मंडलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक  आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, आरटीओ सहित तमाम स्कूलों के छात्र, छात्राएं एवं अधिकारी/कर्मचारीगण मानव श्रंखला में शामिल हुए।
मानव श्रृंखला के दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप आशीष पटेल ने कहा कि सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिये प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर विभिन्न माध्यमेां से लोगो को परिवहन नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होने बताया कि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा कई कानूनों में संशोधन भी किया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिये ब्लैक स्पाटों का चिन्हाकन एवं विभिन्न प्रकार के जो भी कार्य है उसे विशेष रूप से सड़क सुरक्षा माह चलाकर रोकने के लिये जमीनी स्तर पर कार्यवाही किया जा रहा हैं। उसी के क्रम में आज पूरे प्रदेश में जागरूकता फैलाने के लिये मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी जा रही हैं। जनपद मीरजापुर में इसी मानव श्रृंखला के वृहद आयेाजन कार्यक्रम में मुझे भी प्रतिभाग करने का मौका मिला। साथ में मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी भी शामिल हुये। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा आयोजित किये गये मानव श्रृंखला बनाया गया। इसके सभी कार्यकर्ता अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी प्रशंसा के योग्य हैं।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा मावन श्रृंखला में शामिल सभी स्कूलों के छात्र-छात्रायें, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट गाइड, स्वंय सेवी संगठनों, मानव श्रृंखला में शामिल होने नागरिको, अधिकारियों कर्मचारियों को सराहनीय कार्य  के लिये बधाई देते हुये कहा कि सभी लोग को अपने में स्वंय परिवर्तन व सुधार लाने की आवश्यकता हैं। आज सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों के पालन करने के लिये जो सत्य निष्ठा की शपथ दिलायी गयी है सभी लोग उसका अमल करे तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन हेलमेट, व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये किसी प्रकार का स्ंटट न करे तथा यातायात नियमों का पालन करंे।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने जानकारी देते हुये बताया कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह में आयोजन के दौरान जनपद मीरजापुर में जनपद मुख्यालय, विकास भवन, सभी तहसील, विकास खण्ड, थाना स्तर आदि पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 49471 प्रतिभागियों द्वारा मावन श्रृंखला में प्रतिभाग किया गया। जिन्हे सड़क सुरक्षा प्रति शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपना दल के जिला अध्यक्ष इं0 राम लौटन बिन्द, के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नक्सल महेश चन्द्र अत्री, आर0टी0ओ0 संजय कुमार तिवारी, प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, ए0आर0टी0ओ0 संतोष कुमार सिंह, विजय प्रकाश सिंह, पी0टी0ओ0 राजकुमार, आर0आई0 पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, प्राचार्य जी0डी0 बिनानी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!