चुनार, मिर्जापुर।
चुनार तहसील, नरायनपुर ब्लाक के अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान व सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर मानव ऋखंला बनाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया। उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन करने का शपथ दिलाया। इस दौरान तहसील के प्रवेश द्वार से लेकर जलकल कार्यालय तक लोवर लाइन स्थित संत थॉमस स्कूल, पीडीएनडी इंटर कालेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानव ऋखंला बनाकर यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया। संत थॉमस स्कूल के छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह, तहसीलदार नुपूर सिंह, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, संत थॉमस स्कूल के प्रिसिंपल फादर विन्सेंट परेरा, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर संजय कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक कर्मचारी व राजस्व कर्मीआदि प्रमुख मौजूद रहे।