0 नेता जी के जन्मदिन पर शिक्षा सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
चुनार, मिर्जापुर।
विशाल भारत संस्थान जपदीय परिषद के तत्वावधान में सोमवार को इमिलियाचट्टी स्थित बभनी ग्राम में सोमवार को परम पावन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा शिक्षा सेवा केंद्र का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विष्णुदत्त ने किया।
संस्थान के जिला चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव ने कहाकि परम पावन नेताजी के साथ ही उनके विचार भी आज जीवंत हैं। वह अखंड भारत के पहले राष्ट्र प्रमुख रहे। उन्होंने कहाकि 30 दिसंबर 1943 को आजाद हिंद सरकार की घोषणा करते हुए देश के आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक विकास की रूपरेखा भी तैयार किया था।
जिला चेयरमैन ने संस्थान के बारे में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 राजीव श्री गुरुजी द्वारा तीन दशक पूर्व स्थापित यह संस्थान आज शैक्षिक, स्वास्थ्य सहित अन्य सामाजिक कार्य के साथ लोगों की सेवा कर रहा है। उसी क्रम में आज यहां शिक्षा सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर बच्चों को बैग, कापी और पेन वितरित किया गया। इस दौरान जिला वाइस चेयरमैन विजय कुमार सिंह, जनपदीय सदस्य अनिल कुमार, मो0 शहबुद्दीन, नंद नारायण मोदनवाल, केंद्र प्रभारी अजय कुमार गौतम सहित जैसराम, रमेश, भुल्लन प्रसाद, पुनीत अन्य स्थानीय लोग एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।