मिर्जापुर।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह व सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं में पराक्रम दिवस के रूप में किया गया।
इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के वीर सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के डैफोडिलियन कब, बुलबुल के द्वारा रोल-प्ले के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डॉ०भूपेंद्र सिंह व विंग कमांडर श्याम सुंदर सैनी के भावनाओं को व्यक्त किया। इसी क्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव मैम, दरक्शा मैम, बनर्जी मैम व कोआर्डिनेटर जसविंदर मैम मित्तल मैम ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रिंसिपल मैम ने इन आजादी के दीवानों से प्रेरणा लेकर देश भक्ति की भावना को अर्जित कर अपने देश भारत वर्ष को सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया व आशीर्वचन दिया।
अपने वाणी को “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” स्लोगन के साथ विराम दिया। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ- समारोह का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल मैम द्वारा श्रृंखलाबद्ध बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ कराया गया। इस कार्यक्रम को मार्गदर्शन कर उच्च शिखर तक पहुंचाने का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह तथा को आर्डिनेटर मैम व समस्त विद्वान शिक्षक व शिक्षिकाओं को जाता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्काउट शिक्षक संजय कुमार ने किया।