मीरजापुर, 24 जनवरी 2023।
25 जनवरी, 2023 को तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस मनाये जाने के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों, गणमान्य नागरिको, स्कूलों के प्रधानाचार्यो व स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा उपरोक्त दोनों दिवसों को जनपद में भव्य रूप से मनाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाध्किारी ने 25 जनवरी 2023 को मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में कहा कि सभी विधानसभा में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाय।
इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ दिलायी जाये। अपराहन – 01.00 बजे बी0एल0ओ0 द्वारा अपने-अपने बूथ पर, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी0आर0सी0 पर, ई0एल0सी0 पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया जाय। कार्यक्रम अपराह्न 01.00 बजे अथवा उसके बाद आयोजित किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में ‘मै भारत हॅू’ गीत का शुभारम्भ किया जाएगा, जो समारोह मे बजाया जायेगा। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय। इस आयोजन में छात्र / छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल, कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाय इस प्रयोजन हेतु निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा कालेजों के प्रधानाध्यापकों / निदेशकों के साथ बैठक आयोजि कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जाय तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाय।
25 जनवरी, 2023 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाय। आयोजन को सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वीप कोआर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के वालेन्टियर्स, मीडिया इत्यादि का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाय। प्रमुख / स्थानीय समाचार पत्रों, रेडियो तथा दूरदर्शन (इलेक्ट्रानिक मीडिया) आदि में संदेश/विज्ञापन प्रसारित कराये जाने हेतु जिला सूचना अधिकारी से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
उन्होने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल0ओ0को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जा सकता है तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाय। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए ए0डब्लू0डब्लू0, ए0एस0एच0ए0 महिला, स्वयं सहायता समूहों, महिला आइकन आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिनांक 25 जनवरी, 2023 को आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर दिनांक 26 जनवरी, 2023 तक अनिवार्य रूप से ई-मेल आईडी-ंकमव-उपत/दपब.पद पर अपलोड़ की जाय तथा उसकी हार्डकापी शीघ्रातिशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय मीरजापुर में उपलब्ध करायी जाय।
26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस मनाये जाने के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष भारत अपना 74वां गणतंत्र मनाने जा रहा हैं। सभी कार्यालयाध्यक्षों, शिक्षण संस्थाओं, स्वंय सेवी संगठनों, जनपद के बुद्धजीवी नागरिको के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते हुये पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाय। उन्होने बिनानी कालेज से कलेक्ट्रेट तक आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि सड़को का समतलीकरण किया जाय तथा यातायात व्यवस्था के लिये क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 26 जनवरी 2023 करे पूर्वान्ह मन्दिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ, धार्मिक गुरूओं के द्वारा किया जायेगा तथा बिनानी कालेज से कलेक्ट्रेट तक खेल विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन तदुपरान्त विजयी प्रतिभागियों को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। शहीद उद्यान पार्क में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मूर्तियों पर माल्यार्पण के पश्चात निर्धारित समयान्तर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों में ध्वजारोहरण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहरण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी 2023 के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलांे में वाद विवाद/गोष्ठियों का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। तत्पश्चात पुलिस लाइन में पुलिस विभाग द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला पंचायज राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित सभी जनपदीय अधिकारी व स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।