मीरजापुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मण्डल के सभी जनपदों पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कर लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाये रखने एवं मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जाय तथा शपथ दिलायी गयी। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी। शपथ के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा कहा गया कि ‘‘हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेगें’’। तत्पश्चात उन्होने कहा कि शपथ दिलाने जाये जाने का उद्देश्य है कि जो भी लोग यहां पर उपस्थित है वे अपने परिवार व अपने आस पड़ोस के ऐसे युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाये जाने हेतु जागरूक करें, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हों तथा सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार प्रयोग करने के लिये भी लोगो को जागरूक करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सानेभद्र आशुतोष त्रिपाठी के अलावा आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी, अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मण्डलायुक्त द्वारा निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने के प्रति दिलाया गया शपथ
You May Also Like
- November 21, 2024
- 0 Comments
फार्मेसी वीक के अंतर्गत आई कैंप, डेंटल कैंप और रक्तदान शिलान्यास का हुआ आयोजन मिर्जापुर। गुरूवार, 21 नवंबर…
- November 21, 2024
- 0 Comments
डीएम के आदेश पर हेरोइन तस्कर के पैतृक संपत्ति को कराया गया अवमुक्त 0 तहसीलदार चुनार, नायब तहसीलदार,…
- November 21, 2024
- 0 Comments
मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, 23 नवंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना 0 सुरक्षा का…