News

उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर में रंगारंग भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राजा अग्रहरि

गैपुरा, मिर्जापुर।  

74वें गणतन्त्र दिवस के सुअवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर में रंगारंग भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रभातफेरी विद्यालय से प्रारम्भ होकर विजयपुर बाजार, राजा साहब की कोठी एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से होते हुये विद्यालय पर समाप्त हुई। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी छानवे राजेश श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान श्रीमती सहीदा बानों ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ भारती एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

सरस्वती वन्दना अंशिका और रिया के द्वारा एवं स्वागत गीत सध्या और सालिनी के द्वारा किया गया। हिन्दू और महिला मुस्लिम एकता पर हरीश और धनराज द्वारा तथा सपना द्वारा पुलवामा शहीदों पर नृत्य, अमर चन्द, अपूर्व व उज्ज्वल द्वारा भाषण तथा बर्तिका द्वारा पंजाबी भागड़ा व डांडिया प्रस्तुर किया गया। बच्चों द्वारा खेल कूद का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खण्ड/ शिक्षा अधिकारी द्वारा गणतन्त्रता के महत्व पर प्रकाश डाला गया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।  इस दौरान जिसके दौरान श्रीमती सीमा अख्तर अवधेश मिश्र, जय प्रकाश गौतम, गणेश शुक्ला, चन्द्र किरण सिंह उपस्थित रहीं। अन्त मे प्र0 अ0 अमरेश चन्द्र शुक्ल ने सबका प्रभाग व्यक्त किया।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!