मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित, एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, चुनार प्रांगण मे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वसंत पंचमी उत्सव। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्रचार्य प्रो पीके सिंह एवं नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल श्यामवर दुबे एवं फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर एसपी ओझा द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्र ध्वज का आरोहण किया गया।
इस वर्ष एपेक्स ट्रस्ट में निरंतर चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर के अंतर्गत आज डिस्चार्ज हुए 90 मरीजों ने उत्साह के साथ भाग लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत व्याख्यानों एवं गीतों के प्रस्तुतीकरण के मध्य अतिथियों द्वारा अपने संभाषण में मरीजों को उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए संबोधित करते हुए इस वर्ष की थीम जन भागीदारी पर ज़ोर देते हुए उपस्थित बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।