प्रयागराज।
मण्डल में राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन डी एस ए ग्राउंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया I कार्यक्रम का प्रारम्भ मण्डल रेल प्रबांधक, प्रायागराज मण्डल द्वारा झंडा फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर, मण्डल रेल प्रबंधक, महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट और गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली । कार्यक्रम के बढ़ते हुये क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक, ने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 140 रेलवे कर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं एक सामूहिक पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
पुरस्कार समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री मृणाल कुमार द्वारा देश भक्ति गीत “तू मेरा कर्मा” , श्री राजेश कुमार द्वारा देश भक्ती गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावॉ“ , अदा एवं एंजल द्वारा “दिल दिया है जान भी देंगे” और रबजोत कौर द्वारा “थोड़ी सी धूल मेरे वतन की” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के इवेंट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह द्वारा कीबोर्ड श्री अनिल कुमार औक्टोपैड और कार्तिकेय सिंह द्वारा गिटार पर शिरकत की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंद्रा, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल श्रीमती अंजली अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्र के प्रति गौरव एवं देशभक्ति के प्रति तिरंगा गुब्बारा उड़ाया गया।
समारोह के दौरान, मण्डल रेल प्रबंधक ने हमारे महान राष्ट्र के 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री मनीष कुमार खरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री अजय कुमार राय, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री संजय सिंह, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल श्रीमती अंजली अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय सहित प्रयागराज मण्डल के सभी विभागों से शाखाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों हेतु मण्डल रेल प्रबंधक महोदय का संदेश इस प्रकार है
बसंत पंचमी के पर्व पर समस्त रेल कर्मियों एवं उनके परिवार को 74वें गणतंत्र दिवस की, मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।आज ही के दिन, 26 जनवरी 1950 को, स्वतंत्रता प्राप्ति के लंबे संघर्ष के पश्चात, भारत के विभिन्न प्रांतो एवं रियासतों का राजनैतिक एकीकरण हुआ। भारतवर्ष में गणतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र की स्थापना हुई।लोकतंत्र सबसे शक्तिशाली व्यवस्था है जिसकी सफलता नागरिकों के कर्तव्य पालन एवं जिम्मेदारी की भावना पर आश्रित है। मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आप सभी प्रयागराज मंडल के कर्मियों ने जिम्मेदार नागरिकों की तरह अपने रेल कर्तव्यों को भली-भांति निभाया और रेल के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई जिससे प्रयागराज मण्डल रेलवे बोर्ड द्वारा अपेक्षित टर्गेट को हासिल करने में सफल रहा।मैं सभी रेल परिवारों को नमन करता हूँ जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता ।भारतीय रेल, राष्ट्रत की एक जीवन रेखा है। भारतीय रेल के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में प्रयागराज मण्डल सर्वाधिक घनत्व वाले नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के 760 किमी के गाजियाबाद – पं. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित कर रहा है| मिश्रित संचालन यानि कि coaching trains के साथ-साथ मालगाड़ियों का संचालन हमारे मण्डल की खासियत रही है वर्तमान में प्रयागराज मण्डल द्वारा लगभग 409 माल गाड़ियों के साथ-साथ 355 Coaching गाड़ियों का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है।
आज प्रयागराज मण्डल में 288 coaching Trains का संचालन राजधानी एक्सप्रेस के समान 130 kmph की गति पर किया जा रहा हैं, जो कि भारतीय रेल के किसी अन्य मण्डल से कहीं अधिक है। सभी विभागों के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल है कि प्रयागराज मण्डल की कर्मठ टीम ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान कई विशेष उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिनके बारे में इस मंच पर बताना उचित समझता हूँ।
Earning के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष के दौरान 1633 करोड़ रुपए अर्जित किए, जो की पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 38% अधिक हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान प्रयागराज मंडल ने 404.2 Trains/Day एवं 20594 वैगन का Throughput हासिल किया गया है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमश: लगभग 17% एवं 61% अधिक है। Freight Earningके क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 492 करोड़ रुपये अर्जित किये, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि की तुलना में 8 % अधिक है| Passenger Earningके क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 1062 करोड़ रुपये अर्जित किये, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि की तुलना में 58% अधिक है| Loading के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 4.8 Million Ton की Loading की, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि की तुलना में 9 % अधिक है| Ticket Checking के क्षेत्र में निरंतर चलाये जा रहे अभियानों के फलस्वरूप प्रयागराज मण्डल ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 70.76 करोड़ रुपये की earning की है, जो कि पिछले Financial Year की सामान अवधि की तुलना में 76 % अधिक है| वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रयागराज मण्डल में यात्रियों का footfall 2.81 लाख रहा जो की पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग दुगना है| स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रयागराज मण्डल में 10 स्टेशनों पर Mechanized Cleaning कराई जा रही है| अन्य स्टेशनों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वृद्ध, बीमार एवं दिव्यांग रेल यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर 05 Escalators, इटावा में 03 एवं Central Hospital में 01 Lift की स्थापना की गई। 09 स्टेशनों पर एयरपोर्ट के तर्ज पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ।
रेलयात्रियों को पारदर्शी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रयागराज मण्डल में ट्रेनों में चेकिंग स्टाफ को 757 HHT (Hand Held Terminal) उपलब्ध कराएँ हैं। स्टेशनों पर रेल यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध करने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर station Re-Development का कार्य शुरू हो गया है।कानपुर स्टेशन पर कार्य की योजना advanced स्टेज पर है और जल्द वहाँ भी काम शुरू हो जाएगा। अलीगढ़ स्टेशन पर भी कार्य की planning की जा रही है। इसके अतिरिक्त Amrit Bharat Station योजना के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के 15 स्टेशनों को भी पुन: विकसित किया जाना है, इसके अंतर्गत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का एवं स्टेशन बिल्डिंग का भी up-gradation किया जाएगा। रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के क्षेत्र में RPF प्रयागराज मण्डल द्वारा विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं जिनमें प्रमुख है। चोरी की घटनाओं की के रोकथाम के लिए : Mission “Rail Suraksha”, E-ticketing की कालाबाजारी को रोकने के लिए : “Operation Upalabdh” , ACP की घटनाओं के रोकथाम के लिए: Operation “Samay Palan”, Un authorized Vending के विरुद्ध कार्यवाही: Operation “DUSRA”, यात्रियों की सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही: Operation “Sanraksha” । रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मण्डल ने लगभग 8500 cases दर्ज करते हुए लगभग 1 करोड़ का जुर्माना वसूला है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत गठित ‘मेरी सहेली’ टीमों के द्वारा लगभग 01 लाख अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को महिला कांस्टेबल द्वारा अटेण्ड कर उनका मनोबल बढ़ाया गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नं0 139 पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । रेल गाडियों, रेलवे परिक्षेत्र में मिले 404 लावारिस बच्चों को RPF द्वारा उनके परिजनों, NGO व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौपा गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 09 sections पर ऑटोमेटिक signaling की स्थापना के साथ ही प्रयागराज मंडल का Ghaziabad – Pd. Deen Dayal Upaddhyay Section (760 Km) भारतीय रेल का सबसे लंबा Automatic Signalling Section बन गया है। इस वर्ष GMC, Aghori Khaas, एवं Churk, स्टेशन पर EI Commissioning के साथ ही प्रयागराज मण्डल ने 100% Mechanical Interlocking Eliminate कर लिया। जिससे safety में बहुत सुधार होगा।
संरक्षा को और बेहतर करते हुते ROB/RUB का निर्माण कर 23 Level Crossings को बंद किया गया। सितम्बर 2022 में बरहन-एटा (59 RKM) खंड के Electrification के साथ ही प्रयागराज मण्डल ने 100% Electrification के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सासनी एवं मानिकपुर स्टेशन पर P/F के Raising और Extension का कार्य पूरा किया गया। अन्य 07 स्टेशनों पर platform extension एवं raising का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में , TM Shed/Kanpur में 3 phase लोको के stator एवं Rotor की Re-winding के कार्य गति दी गई और रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया। प्रयागराज जंक्शन पर quick watering plant की स्थापना की गई। सूबेदारगंज में washing line का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया।
Green Energy के क्षेत्र में 3.7 Mwp के Solar Panels के माध्यम से दिसम्बर माह तक 32.39 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, 111.41 लाख रुपये के रेल राजस्व की बचत एवं 2210 टन Co2 Emission में कमी। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रयागराज मण्डल ने 3.69 लाख पौधों का पौधारोपण किया। Digital & Paperless working के अंतर्गत सभी Health Units में HMIS के सभी modules को लागू कर दिया गया है|
अब Registration से लेकर दवाएं मिलाने तक सभी कुछ Digital माध्यम से किया जा रहा है| कार्मिक विभाग द्वारा HRMS के विभिन्न मॉड्यूल Transfer Module, Cadre Management Module, Organization Hierarchy Module, Grievance Module, E-Pass, ESS, E-PF को पूर्ण रूप से लागू कर दिए गए हैं। Retired Employees को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने और Single Window System के अंतर्गत Nirakaran Cell की नई Building का शुभारम्भ किया गया, जहाँ UMID, HRMS, Service सम्बंधी शिकायत, दिव्यांगजनों हेतु Special Pass तथा Retired कर्मचारियो को मानार्थ पास आदि की सुविधा को इस एक स्थान से ही प्रदान किया जा रहा है। Retired Railway employees की शिकायतों के निस्तारण के लिए Pension Adalat आयोजित कर प्राप्त 107 पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण किया गया| कार्मिक विभाग द्वारा अप्रैल 2022 से अबतक रेलवे भर्ती बोर्ड एवं रेलवे भर्ती सेल से प्राप्त 509 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों में नियुक्तियां प्रदान की गई। कार्मिक विभाग द्वारा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेन्ट्रल , टूण्डला, अलीगढ़, मिर्जापुर, मानिकपुर पर चिकित्सा सुविधा हेतु UMID Card, HRMS एवं अन्य सेवा सम्बधी शिकायतों तथाpension Revision के लिए विशेष कैम्प आयोजित किये गये।कार्मिक विभाग द्वारा इस अवधि के दौरान 96 CG Appointment किये गए, 487 सेटेलमेंट, 2576 रेलकर्मियों को प्रमोशन और 344 रेलकर्मियों को MACP का लाभ दिया गया|
हमारे मण्डल के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृमष्टि प्रदर्शन से सदैव देश का गौरव बढ़ाया है। भरतीय रेलवे की टीम से खेलते हुए सुश्री छवि यादव ने 8 जनवरी 2023 को असम में आयोजित 57 वें नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, सुश्री रमनदीप ने 10 अक्टूबर 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक बेंगलुरु में आयोजित 35 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल, और सुश्री कोमल कोहर ने तमिलनाडु में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम वर्ग में 164 किलो वेट उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं रिकॉर्ड बनाया इन सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई । प्रयागराज मण्डल में चल रहे विकास कार्यों को प्रगति देने में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए finance department का रोल सराहनीय है। पूरी मुस्तैदी के साथ IR और DFCCIL पर दिन-रात ट्रेनों का संचालन कर रहे लोको Pilots एवं Train Managers को भी धन्यवाद। हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए राजभाषा विभाग तथा प्रयागराज मण्डल की बेहतर छवि निर्माण में योगदान देने के लिए जनसंपर्क विभाग को धन्यवाद देता हूँ ।
Covid जैसे विषम परिस्थिति में अपनी सेवाएँ देने के के लिए हमारे रेलवे के doctors को भी बहुत-बहुत धन्यवाद । प्रयागराज मण्डल में शांति और सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध बनाए रखने में सक्रिय योगदान देने के लिए मैं अपनी मान्यनता प्राप्तद यूनियनों, संघों एवं संगठनों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। विभिन्नन सामाजिक कार्यों में सदैव नि:स्वाभर्थ भाव से अपना योगदान करने के लिए मैं अपने स्कापउट्स और गाइड्स, सिविल डिफेंस तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड को भी बधाई देता हूँ। विभिन्न कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैं अपनी सांस्कृ तिक टीम को भी बधाई देता हूँ।अपने विभिन्नई कार्यों के माध्यरम से जरूरतमंद रेल कर्मियों और उनके परिवारों की सहायता, सामाजिक कल्या्ण और बच्चों के लिए कौशल विकास शिविर तथा पौधारोपण जैसे पर्यावरण सरोकारों के जरिए अपना सराहनीय योगदान करने के लिए मैं महिला कल्यातण संगठन, प्रयागराज मण्डल को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ। साथियों, देश की आर्थिक एवं सामाजिक विकास यात्रा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। आइए, आज राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के लिए अपने आपको पुनः समर्पित करें और राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर रेल को, मंडल को उच्चतम विकास हेतु उत्कृष्टता के लक्ष्य तक पहुंचाने हेतु पुनः संकल्प लें।
अंत में रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता की कुछ पंक्तियों के साथ अपना संदेश समाप्त करता हूँ। जिसका निम्न हिन्दी अनुवाद हरिवंशराय बच्चन जी द्वारा किया गया है।
“अभी कहाँ विश्राम लिखा ,
यह मूक निमंत्रण छलना है,
अभी तो हमको मीलों आगे ,
मीलों आगे चलना है “