News

पुलिस अधीक्षक ने जनपद से लगे मध्य-प्रदेश बार्डर के ड्रमण्डगंज के भैसोड़ बलाय ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता, कराया सुरक्षा एवं सहयोग का एहसास

मिर्जापुर।


शासन के निर्देशानुसार दिनांक-26/27.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद के बार्डर से लगे थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे ग्राम में जन चौपाल के माध्यम से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं को रोकने पर सुक्षाव लिए गये और पुलिस की ओर से हर मदद का भरोसा कराया गया। एवं यातायात नियमों एवं पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई एवं अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग मिले।

थाना स्तर पर गठित कमेटी के उत्तर दायित्वों के सम्बन्ध में बताया गया कि जनता पुलिस की आँख व कान होते है। पुलिस सीधे तौर पर आमजनता के हितों के साथ जुड़ी रहती है। और आमजनता का पुलिस प्रशासन के साथ सीधा वास्ता रहता है, कोई भी घरेलु, जमीनी व अन्य विवाद/समस्या हो तो पुलिस को तुरन्त सूचना दे जिससे समय रहते अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके तथा समस्या का समाधान किया जा सके। जनता और पुलिस का बेहतर समन्वय होना बेहद जरूरी है इसके लिए न केवल सबसे पहले शासन के मंशा के अनुरूप पुलिस की तरफ से प्रभावी कदम उठाया गया है अपितु आम जनता के सुझाओं पर प्रभावी ढंग से अमल किया जायेगा। जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चौपाल के माध्यम से बताया गया कि सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मादक पदार्थ बनाने/बेचने व परिवहन करने वाले, गौतस्कर, चोरी आदि के अपराध एवं अपराधियों के बारे में गोपनीय सूचना दें, जिससे समय रहते अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके । जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझाव व समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
जन चौपाल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, सम्भागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर, प्रभारी निरीक्षक ड्रमण्डगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!