राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में वर्ष 2022-23 के 15 वें बैच का 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इसमें 32 प्रशिक्षाणर्थियो ने भाग लिया जिसमें जनपद पीलीभीत के 20 प्रशिक्षणार्थी, शाहजहांपुर के 7 तथा जनपद बरेली 5 प्रशिक्षाणार्थी से थे प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद राम शकल एवं जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) डा० जगदीश सिंह पटेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सहायक निदेशक (रेशम) मिर्जापुर/सोनभद्र रनवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा 5 दिनो से प्रशिक्षण ले रहे कृषको के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
श्री सिंह द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण संस्थान वर्ष 2019 से संचालित है जिसमें अबतक वर्ष 2019-20 में 211, वर्ष 2020-21 में 456 वर्ष 2021-22 में 486 तथा वर्तमान वर्ष 2022-23 में 486 कृषको को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके सापेक्ष अबतक कुल 484 कृषको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद राम शकल जी, को रेशम विकास विभाग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय राम शकल जी द्वारा कृषको से वार्ता की गयी तथा महोदय द्वारा बताया गया कि नवयुवको को रेशम प्रशिक्षण देकर युवाओं को आमदनी बढ़ाने तथा बेरोजगारी दूर करने का प्रशिक्षण दिया जाना जो कि रेशम विभाग मिर्जापुर के अधिकारी/कर्मचारी का सराहनीय कार्य है तथा जगदीश सिंह पटेल, प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने आये प्रशिक्षाणार्थियों से मिलकर अच्छा लगा तथा सरकार के मंशा के अनुरूप किसानो की आय दोगुना करने के लिये आप सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान जनपद मिर्जापुर में प्रदेश के आने वाले सभी कृषको को गहनता से आगामी वर्षो में भी प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था भी करें।
मुख्य अतिथि सांसद जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षणार्थियों से आवहान किया गया की अपने यहाँ जाकर रेशम कीटपालन कार्य इमानदारी पूर्वक जिससे आय दोगुनी हो। मुख्य अतिथि सांसद जी द्वारा प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर प्रायोगिक तौर पर टसर रेशम की तृतीय फसल टी०वी० कीटपालन को भी देखा तथा प्रशिक्षण संस्थान की सजावट फुलवारी, अर्जुन वृक्षारोपण स्वच्छता, व्यवस्था एवं रख रखाव अत्याधिक सराहनीय है इसके लिए सहायक निदेशक (रेशम) एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर केन्द्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक डी० राम लखन राम, प्रशिक्षण प्रभारी निसार अहमद, श्रीमती अर्चना सहायक रेशम विकास अधिकारी एवं सुरेश कुमार सहायक रेशम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।