धर्म संस्कृति

केबीपीजी कालेज मे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वसंत पंचमी

मिर्जापुर।
वसंत पंचमी पर नगर के केबीपीजी कालेज में ज्ञान, बुद्धि, विद्या और सुर संगीत की देवी सरस्वती की भक्तिभाव से अराधना की गई। कॉलेज के शिक्षक, कमर्चारियों और छात्र छात्राओं ने पीले फूल देवी सरस्वती को अर्पित किए और लड्डूओं का भोग लगाया। इस दौरान संगीत के विद्यार्थियों के द्वारा गायन एवं वाद्य प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहाकि वसंत पंचमी महोत्सव नववर्ष के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है, जिसमें वसंत ऋतु प्राकृतिक सौंदर्य के आगमन के साथ सभी आनंद व उल्लास का अनुभव करते हैं।
प्रोफेसर रमेश चंद्र ओझा ने इस मौके पर कहा कि ज्ञान, कला, बुद्धि और संगीत की देवी सरस्वती का स्वरूप शांत और सौम्य है। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर वीरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर अरविंद मिश्र, प्रोफेसर भवभूति मिश्र, प्रोफेसर श्यामलता सिंह, प्रोफेसर सुनीता त्रिपाठी, प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी, प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रोफेसर देवेंद्र पांडेय, प्रोफेसर रेनु रानी सिंह, प्रोफेसर जया द्विवेदी, प्रोफेसर शिशिर चन्द्र उपाध्याय, प्रोफेसर राकेश कुमार शुक्ल, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह चन्देल, प्रोफेसर मकरन्द जायसवाल, प्रोफेसर इंदुभूषण द्विवेदी, प्रोफेसर अर्चना पांडेय, प्रोफेसर नम्रता मिश्र, डॉ कुलदीप पांडेय, डॉ. धनंजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक शरद चन्द्र उपाध्याय, रतनेश वर्मा सहित समस्त शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राए मौजूद रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!