News

कछवा में हनुमत बालिका विद्यालय द्वारा ऐतिहासिक झांकी निकाली गई

0 मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा

कछवा/मीरजापुर।


राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय कछवां थाना अंतर्गत बजहां गांव में स्थित हनुमत बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें मिसाइल चंद्रायन = 2, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की झांकी, टैंक की झांकी, ब्लैक कमांडो की झांकियां, डॉक्टरों की समूह की झांकियां, बच्चों के हाथ में महापुरुषों की चित्रों पर माल्यार्पण किए हुए झांकियां, ब्रह्मोस मिसाइल की झांकी, नगरों में अपनी मनमोहक छटा बिखेरते हुए आगे बढ़ रही थी।

मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कछवा भी किसी लाल किले से कम नहीं 2 किलोमीटर की रेंज में लगभग 31 झांकियां प्रस्तुत की गई उक्त अवसर पर बच्चियों द्वारा देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसको देखने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा लोगों ने विद्यालय की बच्चियों के जज्बे को सलाम किया बच्चियों ने यह साबित कर दिया कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं झांकियों में महिला सशक्ति करण की झलकियां देखने को मिली कुल 31 झांकियां विद्यालय की तरफ से निकाली गई जो गणतंत्र दिवस की शोभा को बढ़ाती रही।

विद्यालय की सभी झांकियां एक से बढ़कर एक थी जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही हनुमत बालिका विद्यालय से निकली झांकियां पूरे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः अपने विद्यालय में समाप्त किया गया इस अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारे द्वारा विगत 5 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है कि महिलाओं को जागरूक किया जाए उन में छिपी प्रतिभा को निखार आ जाए और यह तभी संभव हो सकता है जब इस प्रकार की कार्यक्रम को जनता मे दिखाया जाए जिससे महिलाओं में भी जागरूकता आए मिर्जापुर की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि हम भी किसी से कम नहीं वह इसका जीता जागता प्रमाण सानिया मिर्जा जसोहर पहाड़ी मिर्जापुर ज्योति यादव आही कछवा शालिनी वर्मा चुनार मिर्जापुर रही हैं।

इस अवसर पर हनुमान दास जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, गणेश गुप्ता ऊमर, प्रदिप सिंह, दीपेन्द्र उपाध्याय, हरि ओम रस्तोगी, शिव पुजन मोदनवाल आदी कछवां चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ सुरझा मे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!