0 जल्द ही एक महिला चिकित्सक और वार्ड वॉय की कर दी जाएगी नियुक्ति
अहरौरा, मिर्जापुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में हेल्थ ए.टी.एम मशीन का किया गया उद्घाटन। मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल( मड़िहान विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश) ने दिन शनिवार को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने हेल्थ ए.टी.एम. सेंटर का फीता काटकर किया शुभारंभ।
बतौर मुख्य अतिथि ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ये स्वास्थ्य हेल्थ मशीन का खुद जांच कर उनको बहुत ही सरल व बढ़िया मशीन लगा, तभी ये हर सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगवाया जिससे इस मशीन से सुगर, वैट, हाइट, बीपी, ग्लूकोज, एचबी, एसपी ओटू, अल्कोहल, जैसे कुल 75 हेल्थ की जांच की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अगर आप लोग कही प्राइवेट अस्पताल में जाते हैं तो कम से कम 6से7 हजार रुपये ले लेंगे, जांच करवाने के लिए। और अगर कोई हेल्थ जांच कराने के लिए चार्ज मांगेगा तो हम को बताये या सीएमओ, एडिशनल सीएमओ को बताये ताकि तत्काल कार्यवाही की जाए। मीरजापुर मुख्य चिकित्सक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सबकुछ सही पाया गया और डॉक्टर, कर्मचारीयो को सख्त निर्देश दिया गया कि सीएचसी में समय से उपस्थित हो और बाहर की दवा न लिखे।
उन्होंने कहा कि इस हेल्थ मशीन से 75 प्रकार के इलाज करवा सकेंगे। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा में एक्सरे मशीन के लिए लिखित पत्रक भेज दिया हु जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा। और जल्दी ही महिलाओं के लिए एक महिला चिकित्सक सीएचसी में तैनात कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, एडिशनल सीएमओ अशोक कुमार राय, चिकित्सक अधिकारी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह समेत मीरजापुर भाजपा मंत्री डाली अग्रहरि, भाजपा मंडल अध्यक्ष अहरौरा महेन्द्र सिंह अग्रहरि, महामंत्री जयकिशन जायसवाल, संतोष पटेल और संतोष कुमार सिंह पटेल के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व चिकित्सालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।