खेत-खलियान और किसान

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की गयी समीक्षा

मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गयी जिसमें यह पाया गया कि एन0पी0सी0आई0 से आधार सीडिंग कराने हेतु 68874 कृषक अवशेष है जिसमें आर्यावर्त बैंक 14640, बैंक आफ बड़ौदा 4326, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया 154, केनरा बैंक 199, एच.डी.एफ.सी. बैंक 22, जिला सहकारी बैंक 3158, इण्डियन बैंक 34461, बैंक आफ इण्डिया 77, पंजाब एण्ड सिंध बैंक 1544, पंजाब नेशनल बैंक 2023, स्टेट बैंक आफ इण्डिया 7346, यूनियन बैंक आफ इण्डिया 924 अवशेष है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी, मीरजापुर निर्देशित किया गया कि वह ग्राम प्रधानों के माध्यम से एन0पी0सी0आई0 कराने हेतु कृषकों को जागरूक करें तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि वह कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करायें कि जिन किसान भाईयों ने अभी तक एन0पी0सी0आई0 में आधार सीडिंग नहीं कराया है वह अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर एन0पी0सी0आई0 से आधार सीडिंग करायें।
 बैंक खाते से एन0पी0सी0आई0 में आधार सीडिंग की स्टेटस कैसे जाने pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर फार्मर कार्नर में दिये गये लिंक बेनिफिसरी स्टेटस पर क्लिक करके पीएम किसान आईडी से स्टेटस खोलें और पी0एफ0एम0एस0 बैंक स्टेटस की स्थिति में रिजेक्टेड प्रदर्शित होता है तो किसान भाई को अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर बैंक खातें से एन0पी0सी0आई0 में आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। किसान भाई अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल को लेकर सम्बन्धित बैंक जाये जिससे बैंक में ओटीपी या बायोमिट्रीक के माध्यम से बैंक खाते से एन0पी0सी0आई0 में आधार सीडिंग किया जा सके। जिससे आधार बेस्ड भुगतान किया जा सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!