एजुकेशन

राजगढ़ मे ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव का किया गया आयोजन

मिर्ज़ापुर। 
विकास खण्ड राजगढ़ के ब्लाक संसाधन केंद्र ददरा पर हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ प्रकाश चंद्र यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा। एआरपी आलोक जौहरी ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ निपुण भारत लक्ष्य के अनुसार शिक्षा ग्रहण करेंगे जिन्हें अब बालवाटिका के नाम से जाना जाएगा।
एआरपी ओम राहुल सिंह ने ईसीसीई के महत्व एवं उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के दायित्व के बारे में बताया। प्राथमिक शिक्षक साधना सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,स्वाति मौर्या ने स्वरचित कविता के माध्यम से कार्यक्रम के महत्व को बताया। श्रुति भाटिया, बृजेश कुमार आदि ने बालवाटिका शिक्षण गतिविधियों का प्रदर्शन किया। संचालन नोडल संकुल सतीश सिंह ने किया। कार्यक्रम में राजगढ़ की आँगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयां एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्र0अ0 उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!