मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ. प्र., विंध्याचल मंडल मीरजापुर (प्रा. सं.) के मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ की अध्यक्षता एवं जनपद मीरजापुर के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी के संयोजकत्व में जनपद मीरजापुर के जिला कार्यकारिणी के दायित्ववान पदाधिकारीगण एवम् जनपद के समस्त विकास खंडों के प्रमुख दायित्वान पदाधिकारियों के साथ शिक्षक की समस्या एवम् जनपद की समीक्षात्मक बिंदु पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक के समस्याओं के समाधान हेतु समाधान दिवस का आयोजन, जीआईएस के माध्यम से हुई कटौती का ब्याज सहित वापसी, पदोन्नति, स्थानांतरण के साथ सदस्यता अभियान की स्थिति, महिला शिक्षकों की संगठन में प्रतिभागिता, खंड तथा न्याय पंचायत पर संगठन विस्तार की कार्य योजना के संबंध एवम् अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपसी चर्चा परिचर्चा हुई।
मंडल अध्यक्ष ने बताया बैठक में बताया अखिल भारतीय तथा राज्य की टोली शिक्षक की समस्या एवम् शिक्षा के प्रति समर्पित होकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। जो भी समस्या है जिस स्तर कि है वहां प्रेषित कर ससमय निस्तारित कराने का प्रयास किया जायेगा। संगठन की मजबूत स्तंभ सदस्य होता है। अतः अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को महासंघ की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सदस्य बनाना तथा न्याय पंचायत पर टोली टोली का गठन करना है।
वर्चुअल बैठक का संचालन जिला सहसंयोजक सत्यव्रत सिंह ने तथा तकनीकी कार्य आनंद देव पांडेय ने किया। बैठक में विमलेश अग्रहरि, शिवाकांत दीक्षित, मनोज शुक्ला, अनिल कुमार त्रिपाठी, वीर भानु सिंह, अनिल प्रकाश द्विवेदी, गीता सिंह, सरिता सुमन, सूर्यकेश आनंद, जितेन्द्र कुमार सिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, गणेश ओझा, मंजीत तिवारी, प्रदीप तिवारी, अजीत यादव, आलोक मिश्रा, अंजनी कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव, कमल कुमार, कमलेश गिरी, लक्ष्मीनारायण, ललित कुमार मौर्य, नीरज मिश्रा, राघवेंद्रमणि पांडेय, रणजीत सिंह, संजय कुमार, संतोष तिवारी, सुरेश मिश्रा, लोकेश सिंह, प्रेम प्रकाश आदि पदाधिकारीगणों ने प्रतिभाग किया।