घटना दुर्घटना

पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत और अज्ञात वाहन के टक्कर से अधेड महिला की मौत

पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत

विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला गांव में सोमवार देर शाम पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटते समय वृद्ध की गिरकर मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआरी कला गांव निवासी हीरामणि पुत्र स्वर्गीय मगरू उम्र 70 वर्ष अपने गांव में ही सूखे पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहे थे लकड़ी काटते समय पैर फिसल जाने से नीचे आ गिरे एवं गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

परिजनों द्वारा घायल हीरामणि को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई । पुलिस को बिना सूचना दिए परिजनों ने शव लेकर चले गए जहां परिवार में कोहराम मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह प्रभारी डॉक्टर अजीत कुमार मौर्य ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध पेड़ से गिरने के पश्चात घायल अवस्था में परिजन आये थे। घायल के बेहतर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।

घर से दवा लेने जा रही अधेड़ महिला की अज्ञात वाहन के टक्कर से इलाज के दौरान मौत

पड़री, मिर्ज़ापुर।
थाना क्षेत्र के देवरी गांव के समीप सोमवार को दोपहर 1 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से अधेड़ महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।मौके पर पहुँचे पड़री थानाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव ने महिला को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के विषय मे बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र के टेगराही गांव निवासी अधेड़ महिला रम्मन देवी उम्र 56 वर्ष पत्नी स्व बौड़म विश्वकर्मा अपने घर टेगराही से अघवार चौराहे पर दवा लेने जा रही थी।

बताया जाता है कि जैसे ही मेन सड़क पर देवरी गांव के समीप पहुँची अज्ञात वाहन के टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गई।पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उक्त अधेड़ महिला को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भेजा गया।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करा रही है।मृत अधेड़ महिला के पुत्र रमाशंकर के द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर पड़री थानाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित धाराओं ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर रहे है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!