धर्म संस्कृति

जयकारे के बीच हुआ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन

अहरौरा, मिर्जापुर।
पंडालों में स्थापित मां वीणावादिनी वाग्देवी की प्रतिमाओं का दिन सोमवार को धूमधाम से अहरौरा जलाशय पर विसर्जन किया गया। गाजे-बाजे के साथ गुलाल उड़ाते और माता के जयकारे लगाते हुए जलाशय में प्रतिमाएं विसर्जित की गई।
   अहरौरा नगर के मोहल्ला कटरा पर पंडाल में माता सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजन किया गया।
दिन सोमवार को पंडालों से ठेला पर मूर्तियों को रखकर, सम्मेत्तर त्रिमुहानी, गोला कन्हैया लाल, गोला सहूवाईन, टिकरा खरंजा, तकिया, चौक बाजार, कोइरान बाजार, सरकारी अस्पताल नई बाजार से होते हुए सत्यानगंज, पोखरा सहूवाईन, कच्ची सड़क से होते हुए समापन अहरौरा जलाशय पर शोभायात्रा समाप्त हुई।
जयकारे लगाते, गुलाल उड़ाते हुए ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते श्रद्धालुओं ने अहरौरा बांध में प्रतिमा विसर्जन किया गया। वार्ड नं 12 के सभासद संतोष पटेल ने अपने दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन किया। इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद संतोष पटेल, मनोज पटेल, राजू, पटेल, अरविंद मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा के साथ सैकड़ो भक्तगण रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!