मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट चुनार मिर्ज़ापुर द्वारा डीन प्रो सुनील मिस्त्री की देखरेख में मेडिकल क्षेत्र मे फार्मेसी के प्रशिक्षण को विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की संरक्षता में समस्त कॉलेजों फार्मेसी, आयुर्वेद, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के प्रधानाचार्यों एवं फेकेल्टी की उपस्थिति में जीपैट स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।
स्मार्ट क्लास द्वारा सहायक कोर्डिनेटर रविकांत पांडेय, सूरज प्रजापति एवं अशीष मिश्रा ने ऑनलाइन शिक्षा से संबन्धित ट्रेनिंग के लाइव विडियो का प्रदर्शन करते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य मे इसकी उपयोगिता को प्रस्तुत किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त फेकेल्टी को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग को देखते हुए फार्मेसी की गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य की पूर्ति करने हेतु एपेक्स शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण हेतु जीडीसी जीपैट से पहले ही सम्झौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर चुका है। स्मार्ट क्लास शुभारंभ से अब स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र मे फार्मेसी प्रशिक्षण को एक नया आयाम मिलेगा।