News

समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानैवृत्तिक लाभों का नियमानुसार तत्परता पूर्वक करें निस्तारण: मण्डलायुक्त

0 मण्डलीय पेंशन अदालत का किया गया आयोजन
0 पेंशन अदालत में प्राप्त 73 दावे में सेे, 51 मामलों का स्थल पर ही निस्तारण किया गया, 
शेष को 15 दिन में निस्तारण करने का दिया गया निर्देश
मिर्जापुर। 
 मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय, सभागा में राज्य सरकार के मण्डल के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक देयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया  इस अवसर पर आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा मण्डल के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीन सेवानिवृत्त कार्मिकों के सेवानैवृत्तिक लाभों का नियमानुसार निस्तारण तत्परता पूर्वक करें।
उक्त पेंशन अदालत में विन्ध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त हुये पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण से सम्बन्धित 73 दावे सुने गये, जिनमें से 51 मामलों का स्थल पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 22 प्रकरणों को तीन दिवस से लेकर से लेकर 15 दिनों तक निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये । आहरण एवं वितरण अधिकारी (कार्यालय जिलाधिकारी सोनभद्र एवं जिलाधिकारी भदोही), सहायक निदेशक मत्स्य मीरजापुर एवं अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0, मीरजापुर को पेंशन अदालत अनुपस्थिति एवं प्रकरण को गंभीरतापूर्वक निस्तारित न किये जाने के फलस्वरूप प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुये अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों पर समयान्तर्गत कार्यवाही न किये जाने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मीरजापुर एवं उनके कार्यालय में कार्यरत लिपिक श्री गंगा राम को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी पेंशन अदालत में संबंधित आहरण वितरण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पत्रावली का परीक्षण कर/प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण कर बैठक में उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया।
बैठक में श्रीमती दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी मीरजापुर, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी (प्रभारी) अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सोनभद्र (निदेशक पेंशन के प्रतिनिधि) धर्मेन्द्रपति त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी भदोही एवं लल्लू तिवारी संरक्षक पेंशनर्स संघ आदि उपस्थिति रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!