खेल खिलाड़ी

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिर्जापुर के राजपुत स्पोर्ट्स अकादमी के 42 खिलाड़ियों का गोल्ड मेडल पर कब्जा; एसपी ने अकादमी कोच एवं खिलाडियो को किया सम्मानित 

मिर्जापुर। 
मथुरा में आयोजित इंडियन पेसिया स्पोर्ट्स फेडरेशन क पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी को किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की टिमों के खिलाड़ियों में हिस्सा लिया जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, माध्य प्रदेश, पंजाब हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अल्प राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश जिला मिजांपुर की तरफ से राजपुत स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ियों ने कबड्डी में टीम चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाया। शुक्रवार को एसपी संतोष कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय मे अकादमी कोच एवं खिलाडियो को  सम्मानित किया।
सोमवार को खेले गये मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मराष्ट्र को 47-17 के अंतर से हराकर खिताब और चैंपियन ट्राफी अपने नाम करा लिया। जिसमें मो० इजहार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।  राजपुत क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने क्रिकेट में सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र को 8 ओवर में 94 रन का लक्ष्य दिया और जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने मात्र 8 ओवर में 45 रन पर ऑलआउट हो गई और प्रदेश ने जीत ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फूटबाल में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 3-1 के गोल से हटाकर जीत हासिल कर लिया।
एथलेटिक्स में भी उत्तर प्रदेश का अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें राज कुमार ने 400 मी0 में द्वितीय स्थान, यादव, मनीष यादव ने 800 मी0 में प्रथम प्राप्त किया. जय यादव, गुलशन ने 5000 मी0 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। किसन यादव ने 1500 मी0 मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया और लवकुश कसेरा ने 5000मी0 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में अंडर 14 वर्ग में उत्तर प्रदेश का मुकाबला तेलंगाना की टिम से हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश ने टास जित कर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 72 रन बनाया जिसमें हार्दिक ने 25 राज मिश्रा, आकाश दूबे, प्रियांशु, प्रतीक, ओम 46 रन और कार्तिक ने 12 रन का योगदान दिया जबवा में तेलंगाना की टिम ने मात्र 6.6 ओवर में 56 रन बनाकर आलआउट हो गई और उत्तर प्रदेश ने जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
फुटबाल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 3-2 से पराजित किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यू०पी० से आशुतोश दूबे का बेस्ट डिफेन्डर का प्रदर्शन रहा और प्रभाकर चौरसिया का बेस्ट स्ट्राइकर का प्रदर्शन रहा। सभी खिलाड़ी राजपुत स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य राष्ट्रीय स्तर के कोच बिरेन्द्र सिंह राजपुत की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करते है, जो निरन्तर प्रतियोगिता में भाग लेते है और अपने राज्य और जिले का नाम रोशन करते हैं।
आज विजयी टीम की वापसी पर रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें टीम और अकादमी के कोच बिरेन्द्र सिंह राजपुत ने जानकारी दिया कि सभी खिलाड़ियों का उत्तर स्तर का प्रदर्शन रहा और इनका चयन अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता स्तर पर हुआ है जो 28 मार्च से 03 अप्रैल महीने मे नेपाल के पोखरन इण्टरनेशनल स्टेडियम रंगशाला में आयोजित किया जायेगा। टीम के कोच बिरेन्द्र सिंह ने विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनको अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन करना है और देश का नाम रोशन करना है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!