स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली एवं सिम्पोज़ियम 

मिर्जापुर।  
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल चुनार द्वारा डीन प्रो सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता में आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थानों द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर छात्रों द्वारा श्री राज नारायण सिंह मेमोरियल कैंसर जागरूकता सिम्पोज़ियम एवं रैली का आयोजन किया गया। चुनार जंक्शन पर एपेक्स फार्मेसी के बीफार्मा, डीफार्मा एवं आयुर्वेद के बीएएमएस छात्रों द्वारा स्किट के माध्यम आम जनमानस को कैंसर के कारणों, लक्षणों, जांच एवं उपचार का प्रस्तुतीकरण करते हुए इस वर्ष की थीम क्लोज़ द केयर गैप के माध्यम से कैंसर को हराना है इससे डरना नहीं है का संदेश दिया।
इस अवसर पर कैंसर के मुख्य कारणों धूम्रपान एवं मदिरा पान न करने हेतु सचेत करते हुए कैंसर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टीट्यूट की एचओडी एवं रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ अंकिता पटेल की अध्यक्षता में छात्रों हेतु आयोजित कैंसर जागरूकता के शैक्षिक सत्र मे एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह ने गर्भाशय के कैंसर एवं मुख्य वक्ता डॉ. अंकिता पटेल द्वारा कैंसर लाइलाज नहीं है को स्पष्ट करते हुए विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे स्तन, लंग्स, प्रोस्टेट, मुँह एवं गले के सूचकों एवं कैंसर चिकित्सा की आधुनिकतम तकनीकों कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, इम्यूनोंथेरेपी, हार्मोनल थेरपी, हाईडोज़ ब्रेकीथेरेपी के विषय मे बताया।
रैली का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक हिमांशु त्रिपाठी एवं शैक्षिक सत्र का संचालन फार्मेसी इंस्टीट्यूट की  सहा प्रवक्ता अनुराधा साही द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी जिला जीत सिंह, बीएएमएस प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी एवं फेकल्टी उपस्थित रहे। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा रैली एवं सिंपोज़ियम के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए समय रहते कैंसर की जांच एवं उपचार की अपील की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!