जन सरोकार

होप वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से टीबी रोगियों एवं ग्रामवासियों के बीच कंबल और स्वेटर वितरित

मिर्जापुर। 
शनिवार को विकास खंड राजगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा जंगल महाल बेचूबीर गांव में होप वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से बीएचयू प्रोफेसर डॉ निधि शर्मा की अध्यक्षता में टीबी रोगियों एवं ग्रामवासियों के बीच कंबल और स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
     आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत जिला क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ उपस्थित होकर क्षेत्र के तमाम महिला पुरुषों के बीच टीबी के संपूर्ण लक्षणों एवं बचाव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
उनके द्वारा कार्यक्रम में मौजूद ग्रीन ग्रुप की महिलाओं से आग्रह किया गया कि आप सभी जिस प्रकार नशा मुक्ति व शिक्षा क्षेत्र में लोगों के बीच अपना योगदान दे रही हैं, उन्हीं योगदान क्रम में आप सभी इस क्षेत्र में कहीं भी बताए गए टीबी लक्षण प्रभावित व्यक्ति को पाती हैं, तो उन्हें नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर उनका नि:शुल्क जांच वह इलाज सुविधा दिलाने में मदद करते हुए उनके जीवन रक्षक की भूमिका अदा करें।
सतीश यादव द्वारा बताया गया कि पाए गए टीबी रोगी के खाते में सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹500 पोषण योजना अंतर्गत दिया जा रहा है और यह धनराशि मरीज के पूरे इलाज अवधि तक दिया जाता है।
कार्यक्रम में आए कुछ मरीजों द्वारा अपनी वर्तमान कठिनाई व आवश्यकता के विषय में सतीश यादव से चर्चा करते हुए समाधान का उचित सुझाव लिया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय, को फाउंडर संदीप गुप्ता, शोध छात्रा जीनत के साथ-साथ क्षय विभाग के अखिलेश यादव व सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!