मीरजापुर।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जनपद मीरजापुर में दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद में पूरे माह चलाये गये अभियान में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसका समापन आज दिनांक 04.02.2023 को संभागीय परिवहन कार्यालय में किया गया। विजय प्रकाश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने इस पूरे माह चलाये गये सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि संजय कुमार तिवारी, मीरजापुर ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सड़क सुरक्षा का यह अभियान जो पूरे माह चलाया गया इसे हम सतत् रूप से चलाते रहेंगें व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते रहेंगें। आज के इस समापन समारोह को सड़क सुरक्षा माह के समापन के रूप में नही बल्कि इसे हम सम्मान समारोह के रूप में मना रहे हैं और लोगों को सम्मानित कर उनसे यह अपेक्षा कर रहे हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति अपने जिम्मेदारियों का सतत् निर्वहन करेगें, जिससे कि हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सके।
इस कार्यक्रम में पूरे माह में आयोजित सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए ‘‘रोड सेफ्टी चैम्पियन‘‘ के रूप में संभागीय परिवहन अधिकारी श्री संजय कुमार तिवारी द्वारा आशीष श्रीवास्तव (ब्रान्ड अम्बेसडर सड़क सुरक्षा), हरिशंकर पाण्डेय सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, पुष्पेन्द्र सिंह संभागीय निरीक्षक, संजय राय यातायात निरीक्षक, विपिन पाण्डेय यातायात उप निरीक्षक, अनुज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, व कमलेश चैहान अध्यक्ष टैम्पो यूनियन को मोमेन्टो देकर व के0के0 तिवारी प्रवर्तन पर्यवेक्षक, अनिल कुमार यादव प्रवर्तन पर्यवेक्षक, दुर्ग विजय यादव प्रवर्तन सिपाही, चन्द्र विजय सिंह प्रवर्तन सिपाही, राजेश कुमार प्रवर्तन सिपाही, अरविन्द कुमार सिंह प्रवर्तन चालक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मीरजापुर में कार्यरत संविदा चालक उमाशंकर पाल, विकास सिंह व एन0सी0सी0 के 15 बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनध्प्रवर्तन), विजय प्रकाश सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय, राजकुमार यात्रीकर अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह संभागीय निरीक्षक, सलिल पाण्डेय पत्रकार, एन0सी0सी0 बच्चे, रोडवेज चालक, आटो चालक एवं परिवहन विभाग मीरजापुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।