मिर्जापुर।
विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वाधान में एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल, मिर्ज़ापुर के सहयोग से एपेक्स हॉस्पिटल प्रेक्षाग्रह मे स्त्री रोग की प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद स्व. प्रो पीवी तिवारी की स्मृति मे प्रथम एक दिवसीय प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख प्रो केके द्विवेदी, अध्यक्ष उत्तरप्रदेश डॉ विजय राय, प्रभारी शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ मनीष मिश्र, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ डॉ नम्रता जोशी एवं डॉ अंजना सक्सेना के कुशल नेतृत्व मे आयोजित वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्यअतिथि प्रो मुक्ता सिन्हा, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रसूति तंत्र आईएमएस, बीएचयू एवं एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रो सिन्हा ने प्रो पीवी तिवारी स्मृति अवशेषों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा को वैश्विक पटल पर लाने हेतु क्लिनिकल प्रैक्टिस, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मध्य संपर्क बढ़ाने पर बल दिया। शैक्षिक सत्र मे स्त्री एवं प्रसूति रोगों के आयुर्वेदिक पहलू पर प्रो सुनीता सुमन द्वारा कौंसेलिंग, कम्युनिकेशन एवं परीक्षण, डॉ अंजाना सक्सेना उपचार करा चुके मरीजों के केस प्रतूतिकरण एवं डॉ सरिता मिश्रा ने ओपीडी एवं आईपी डी मे विशेषज्ञों की चुनौतियों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वर्कशॉप मे एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के 200 से भी अधिक बीएएमएस एवं पीजी विद्यार्थियों ने भाग ले कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री द्वारा दिया गया।