News

एक दिवसीय हाइक मे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउटस ने सीता समाहित स्थल पर किया हनुमान चालिसा का पाठ

मिर्जापुर।
रविवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के कब-बुलबुल और स्काउट-गाइड को एक दिवसीय हाइक सीतामढ़ी व अशरफ रश्क कारपेट फैक्ट्री संत रविदास नगर (भदोही) का भ्रमण कराया गया। हाइक में कुल 20 कब, 10 बुलबुल, 10 स्काउट व 10 गाइड ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
सीतामढ़ी में जाकर बच्चों ने सर्वप्रथम हनुमान जी के मंदिर में अपना मत्था टेका व हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही साथ सीता समाहित स्थल पर जाकर सीता जी पूजन अर्चन किया। मंदिर के पास स्थित पार्क में सभी प्रतिभागियों ने 30 मिनट का श्रमदान किया, जिससे बच्चों में आध्यात्मिक विकास के लक्ष्य प्राप्त हो सके, जो संपूर्ण मानव जीवन का मुख्य उद्देश्य है।
साथ ही साथ अशरफी रश्क कारपेट फैक्ट्री में जाकर बच्चों ने भ्रमण कर कालीन जो विंध्याचल मंडल व भदोही जनपद का देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
बच्चों को कालीन निर्माण के प्रारंभ से कालीन निर्यात एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात के बारे में  कंपनी के डायरेक्टर सम्माननीय “हाजी महमूद आलम “जी द्वारा बच्चों को विशेष रुप से इसके बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह व प्रिंसिपल कंचन मैम व निहारिका मैम ने पूरी टीम को बधाई दी। हाईक को विशेष रुप से विद्यालय के अध्यापक कलेक्टर सर, श्याम सर व अनन्या मैम ने सहयोग प्रदान किया। हाइक का सफल नेतृत्व स्काउट शिक्षक संजय कुमार व सुरेश कुमार बिंद ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!