धर्म संस्कृति

गड़ौली धाम में कन्यादान महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बनाए गए 29 विभाग, हर विभाग मे 11-11 लोगों की टीम

0 ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
0 नगर भ्रमण के साथ ही होगा रुद्राभिषेक व अखंड रामायण
0 प्रचार-प्रसार की दृष्टि से वाराणसी, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र व प्रयागराज में लगाये जा रहें है बड़े होर्डिग्स व फ्लेक्स
0 विवाह की सभी निभाई जाएंगी रस्में, हल्दी, मेहंदी की रस्मों के साथ होगा गीत संगीत
मिर्जापुर
गडौली धाम कछवां स्थित श्री बालेश्वर महादेव के प्रथम स्थापना दिवस पर आगामी 12 फरवरी को धाम में आयोजित 1008 कन्याओं के सामूहिक विवाह के पूर्व नगर भ्रमण होगा।  तत्पश्चात जगन्नाथ भवन का शिलान्यास होगा इस अवसर पर महाभण्डारे का भी आयोजन किया गया है। इसके पूर्व 11 फरवरी को महा रुद्राभिषेक एवं अखंड रामायण पाठ होगा। इस कन्यादान महायज्ञ की शुरुआत 8 फरवरी से होगी। 8, 9 एवं 10 फरवरी को खेल महोत्सव होगा।
     उक्त बातें ओएस बालकुंदन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने 5 फरवरी, रविवार को गडौली धाम में सम्पन्न हुई बैठक में व्यवस्था में लगे चुनिंदा व अनुभवी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही।
      श्री ओझा ने कहाकि ओएस बालकुंदन फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर आम लोगों की सहभागिता होगी। इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम होने आवश्यक है। कहा कि 5 दिवसीय कार्यक्रमो की व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी चुनिंदा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओ को सौंपी गयी जिनमें स्वागत,कंट्रोल रूम विराट विला, गड़ौली धाम कंट्रोल रूम, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, शौचालय, स्वच्छता, आवास, वॉल राइटिंग, सोशल मीडिया, आमंत्रण, मीडिया, प्रमाण पत्र, लाइट विद्युत, साउंड, जल,भोजन, विवाह, मंच, नमो ऐप, चिकित्सा, प्रसादम, ग्रीन हाउस, साहित्य वितरण, इंटीरियर, फ्लेक्स, एलईडी, फोटोग्राफी, गीत – संगीत, प्रशासनिक कोआर्डिनेटर, मंच संचालन व्यवस्था शामिल है।
        श्री ओझा ने कहा कि पूरे रीति रिवाज से गड़ौली धाम में होने वाले 1008 कन्याओं के सामूहिक विवाह में, हल्दी, मेहंदी सहित सभी रस्मों  के साथ गीत संगीत भी होगा। ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शुभ कार्य की व्यापक तैयारियां की जा रही है। कहा कि इस बृहद कन्यादान महायज्ञ के लिए मीरजापुर एवं भदोही के प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बना हुआ है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!