News

एसपी ने अष्टकोणीय थाना अहरौरा का किया  औचक निरीक्षण, नगर भ्रमण कर जाना क्षेत्र का हाल 

अहरौरा, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने सोमवार की शाम अष्टकोणीय थाना का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं को जाना। साथ ही अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षकों को मुकदमों की लंबित विवेचनाओं के तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
   एसपी शाम को थाना अहरौरा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले थाने के आवासीय परिसर को देखा। जिसके बाद हवालात भोजनालय तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। एसपी सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर अभिलेखों की जांच की। एसपी ने हलके के दारोगाओं व बीट सिपाहियों को सजगता से अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना होने पर बीट के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की जवाबदेही रहेगी। एसपी ने अहरौरा अष्टकोणीय थाना परिसर के चारो तरफ बाउंड्री की निरीक्षण करते हुए नाराजगी जताते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक को बाउंड्री की घास को कटाई व साफ-सफाई कराकर सही कराए। वही एसपी ने सभी स्टाफ के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए। और चौकीदार को सम्मानित किया एवं नगर में भृमण कर क्षेत्र का जाना हाल। इस दौरान अहरौरा थाना राजगढ़ और थाना मड़िहान के प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!