News

सांस्कृतिक उमंग: स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

चुनार, मिर्जापुर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में मंगलवार को सांस्कृतिक उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  “वैश्वीकरण और आज का भारत” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह एवं निधि पटेल ने प्रथम स्थान, शालिनी कुमारी ने द्वितीय स्थान, प्रकृति शाक्य ने तृतीय स्थान तथा सुनीता कुशवाहा ने सांत्वना  पुरस्कार प्राप्त किया। समाजशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर दीप नारायण प्रतियोगिता के संयोजक रहे। डॉक्टर राजेश कुमार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे तथा डॉक्टर भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार एवं डॉक्टर चंदन द्विवेदी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
स्नातकोत्तर स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय “राजनीति का अपराधीकरण” रहा जिसमे मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर माधवी शुक्ला रहीं। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ संकटा प्रसाद सोनकर रहे तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर अरुणेश एवं डॉक्टर दीपनारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान सत्येय आलोक रंजन तथा तृतीय स्थान आकांक्षा त्रिपाठी ने प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशर्फीलाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में निष्पक्ष मत देने एवं मत का प्रयोग करके एक अपराध मुक्त उम्मीदवार का चयन कर देश की प्रगति में भागीदारी निभाने को प्रेरित किया। इस दौरान आयोजन समिति की सदस्य डॉ रीता मिश्रा एवं डॉ शिखा तिवारी तथा डॉक्टर शेफालिका राय सहित बड़ी  संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!